Delhi Capitals: आईपीएल 2024 (IPL 2024) 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की वापसी की बड़ी खबर मिली. लेकिन एक दिन बाद ही टीम की इस खुशी को एक खिलाड़ी ने बर्बाद कर दिया. दरअसल, आईपीएल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा झटका दे दिया. इंग्लिश बल्लेबाज ने आगामी सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने आगामी सीजन से नाम वापस लेने का फैसला क्यों किया है और उनका रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है.
Delhi Capitals को हैरी ब्रूक ने दिया झटका
मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज ने 22 मार्च से शुरू होने वाली लीग से हटने का फैसला किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आगामी सीजन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. हालांकि, उनकी ओर से अचानक लिए गए इस फैसले से दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. इसको लेकर टीम फ्रेंचाइजियों में भी नाराजगी है. यह बात दिल्ली फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताई.
पारिवारिक कारणों का हवाला देकर नाम लिया वापस
आपको बता दें कि इससे पहले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी हैरी ब्रूक (Harry Brook) इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने अचानक अपना वापस ले लिया था. लेकिन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर ब्रूक के आईपीएल से हटने पर फ्रेंचाइजियों में में गुस्सा है. उनका तर्क है कि इस तरह के अचानक ना उम्मीद जैसे फैसले होने से टीम के लिए मुश्किलें होती हैं और इसका असर पूरे सीजन पर भी पड़ता है. इस बारे में एक अधिकारी ने बात करते हुए कहा, "एक बार जब खिलाड़ी नीलामी के लिए पंजीकरण करा लेते हैं, तो उन्हें अपनी उपस्थिति का सम्मान करना चाहिए. इससे पीछे हटना गैर-तरीका है और बीसीसीआई को इस पर ध्यान देना चाहिए."
हैरी ब्रूक का पिछले सीज़न में रहा था खराब प्रदर्शन
मालूम हो कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पिछले साल ही आईपीएल डेब्यू किया था, जहां उन्होंने SRH के लिए बेहद खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे. इसी वजह से टीम ने उन्हें रिलीज भी कर दिया था. लेकिन आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें 4 करोड़ रुपये देकर अपने साथ शामिल किया. इससे पहले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय ने भी आईपीएल 2024 से हटने का फैसला किया है. वो आगामी आईपीएल 2024 में केकेआर के साथ खेलते नजर नहीं आएंगे. टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फिल साल्ट को शामिल किया है.
यह खिलाड़ी हैरी को कर सकता है रिप्लेस
हालांकि, अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो हैरी ब्रूक (Harry Brook) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम किसे शामिल कर सकती है? इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू स्टार बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को शामिल कर सकती है.
आपको बता दें कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस साल की शुरुआत में दुबई इंटरनेशनल T20 लीग दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कि टीम दुबई कैपिटल्स के लिए खेले थे, जहां उन्होंने बल्ले से प्रभावित किया था. दुबई स्थित संगठन का स्वामित्व दिल्ली कैपिटल्स के पास है. इस युवा बल्लेबाज ने पिछले साल आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन किसी ने उन्हें ऑक्शन में भाव नहीं दिया.
जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क लिस्ट ए में जड़ चुके हैं सबसे तेज शतक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आगामी आईपीएल 2024 के लिए हैरी ब्रूक (Harry Brook) की जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपने साथ जोड़ सकती है. बता दें कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए भी डेब्यू किया था. हालाँकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का नाम तब चर्चा में आया था, जब उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में 29 गेंदों में शतक बनाकर लिस्ट ए गेम में सबसे तेज शतक का एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अगर हैरी ब्रूक की जगह फ्रेजर-मैकगर्क दिल्ली से जुड़ते हैं तो दिल्ली की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी.