दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान, 40 हजार रन बनाने वाले दिग्गज को सौंपा बैटिंग कोच का जिम्मा
Published - 04 Jul 2025, 10:03 AM

Table of Contents
Delhi Capitals ; आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का सफर कुछ खास नहीं रहा। इस टीम ने शुरुआती मैचों में जीत दर्ज की थी। तब अंदाजा लगाया जा रहा था कि दिल्ली इस बार फाइनल या एलिमिनेटर तक का सफर जरूर तय करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डीसी ने शुरुआती मैच में जीत दर्ज की।
वहीं आखिरी मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यही वजह रही कि उन्होंने हालिया सीजन में पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट का समापन किया। ऐसे में अब डीसी ने बड़ा बदलाव करते हुए 40 हजार रन बनाने वाले दिग्गज को कप्तानी सौंपी है। कौन है यह खिलाड़ी?
Delhi Capitals ने बदला अपना कोच

आपको बता दें कि इंग्लैंड की प्रतिष्ठित लीग द हंड्रेड 21 जुलाई से शुरू हो रही है। यह लीग पुरुष और महिला दोनों ही कैटेगरी में खेली जाएगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड की इस लीग में 100 गेंदों का खेल खेला जाता है।
मालूम हो कि आमतौर पर टी20 मैच में 120 गेंदें होती हैं। लेकिन द हंड्रेड में खेल सिर्फ 100 गेंदों में खत्म हो जाता है। इसी कड़ी में यह लीग 21 जुलाई से आयोजित होगी, जिसकी टीम साउदर्न ब्रेव ने मार्कस ट्रेस्कोथिक को अपना नया कोच नियुक्त किया है। मालूम हो कि इस टीम का मालिकाना हक जेएमआर ग्रुप के पास है, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के भी मालिक है।
दिल्ली कैपिटल्स ने टीम खरीदी
जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals )और हैम्पशायर के सह-मालिक जीएमआर ग्रुप ने साउदर्न ब्रेव का अधिग्रहण किया था। जीएमआर ग्रुप ने साउदर्न ब्रेव में करीब 50 मिलियन पाउंड (करीब 62 मिलियन डॉलर) में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
इस बिक्री के साथ ही डीसी एसआरएच नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बाद 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट में किसी फ्रेंचाइजी की सौ फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली दूसरी इंडियन प्रीमियर लीग टीम बन गई। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पूरी टीम दिल्ली की है।
मार्कस ट्रेस्कोथिक को कोच नियुक्त किया गया
ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) ग्रुप की टीम ने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक को द हंड्रेड के आगामी 2025 संस्करण के लिए साउदर्न ब्रेव पुरुष टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। आपको बता दें कि मार्कस ट्रेस्कोथिक इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व अंतरिम बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं।
उन्होंने पिछले साल यह जिम्मेदारी संभाली थी। इसके अलावा ल्यूक विलियम्स को द हंड्रेड 2025 के लिए साउदर्न ब्रेव महिला टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, जो हाल ही में इंग्लैंड महिला टीम के मुख्य कोच का पद संभालने वाली चार्लोट एडवर्ड्स की जगह लेंगे।
ऐसा रहा है कोच का करियर
अगर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) के नए कोच के करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 76 मैचों में 5,825 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 14 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 123 मैचों में 4,335 रन बनाए हैं। इसके अलावा 3 टी20 में उन्होंने 166 रन बनाए हैं।
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनका सफर बेहद कमाल का रहा है। समरसेट की ओर से खेलते हुए उन्होंने 26234 फर्स्ट क्लास रन बनाए हैं, जिसमें 66 शतक शामिल हैं। 127 लिस्ट ए मैचों में उनके बल्ले से 12229 रन निकले हैं। टी20 में उन्होंने 89 मैचों में कुल 2363 रन बनाए हैं । इसमें दो शतक भी शामिल हैं। इस तरह उन्होंने अपने करियर में 40 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर