इन 3 खिलाड़ियों को छोड़कर DC को हुआ है बड़ा नुकसान, IPL 2022 में मचा रहे हैं तहलका

Published - 18 Apr 2022, 01:56 PM

Delhi-Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 2 जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन पंत की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन औसतन दर्जे का रहा है. दिल्ली की टीम सभी मुकाबलों में संघर्ष करती हुई दिखी. वहीं आईपीएल 2022 में दिल्ली की टीम और टीमों के मुकाबले काफी कमजोर नज़र आ रही है.

इसका कारण यही है कि फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में अपने तीन धाकड़ खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है. वहीं तीनों खिलाड़ी दूसरी टीमों के साथ जुड़कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर दिल्ली की टीम उन 3 खिलाड़ियों को खरीद लेती तो, आज उसकी स्थिति बेहतर होती. आइये जानते हैं कौन है वो तीन खिलाड़ी? जिन्हें दिल्ली की टीम को छोड़ना भारी पड़ गया.

1. शिमरॉन हेटमायर

Shimron Hetmyer
Shimron Hetmyer

शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था. इस साल यह खिलाड़ी राजस्थान की टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 5 पांच मुकाबलों में 65 की औसत से 197 रन बनाए हैं. वहीं शिमरॉन हेटमायर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें पायदान पर मौजूद हैं. आने वाले मैचों में राजस्थान की टीम के लिए बेहतर फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं.

इस साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को इस खिलाड़ी कमी जरूर खल रही होगी. क्योंकि उनकी टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करते थे. पिछले साल दिल्ली की टीम के लिए खेलते हेटमायर प्रदर्शन इतना बुरा भी नहीं था. जिसकी वजह से उन्हें छोड़ दिया गया. शिमरॉन हेटमायर ने साल 2021 में 14 मैचों में 34 की औसत और 168 की स्ट्राइक रेट के साथ 242 रन बनाए थे.

2. उमेश यादव

Umesh Yadav
Umesh Yadav

उमेश यादव (Umesh Yadav) एक शानदार गेंदबाज हैं. अपनी रफ्तार से विकेट चटकाने का माद्दा रखते हैं. इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने बड़ी भूल कर दी. उमेश यादव पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. टीम ने इन पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया और टीम से बाहर रखा. जिसके चलते यह खिलाड़ी अपना बेस्ट नहीं दे पाया. लेकिन, इस सीजन में केकेआर की टीम ने उमेश यादव को सभी मैचों में खिलाया है.

श्रेयस अय्यर ने उमेश यादव (Umesh Yadav) को अभी तक किसी मैच से ड्रॉप नहीं है किया है. वहीं अगर इनके बॉलिंग फिगर पर नजर डालें. तो, इस सीजन उमेश यादव ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 10 विकेट अपने नाम किये हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट लगभग 7 का रहा है और पर्पल कैप की दौड़ में बने हुए हैं. कोलकता की टीम के लिए शुरूआती ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करके दे रहे हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स में इस खिलाड़ी का ना होना किसी बुरे सपने से कप नहीं है.

3. आवेश खान

ipl 2022
Avesh Khan

युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने आपीएल के 15वें सीजन में अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर भरपाया है. लखनऊ के तेज गेदबाज आवेश खान भी 6 मैचों में 11 विकेट लेकर चौथे नंबर पर है. इनकी गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स मैच भी जीत पा रही है और अंत तालिका में दूसरे पायदार पर बरकार है. लखनऊ की जीत में इस खिलाड़ी का अहम योगदान है. जो, कप्तान को समय पर विकेट चटका कर दे रहा है.

पिछले साल आवेश खान (Avesh Khan) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे. इन्होंने 16 मैचों में लगभग 7.50 की इकोनॉमी से 24 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में उन पर दांव नहीं खेला. वहीं इस खिलाड़ी की काबिलियत को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये फटाक से खरीद लिया.

Tagged:

IPL 2022 Delhi Capitals Delhi Capitals 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर