Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के शुरु होने में अब गिने चुने दिन ही रह गए हैं। आईपीएल 2022 की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी को 26 मार्च का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इसी दिन आईपीएल एक 15वें एडिशन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा।
ऋषभ पंत आईपीएल 2022 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के फुल टाइम कप्तान के रूप में नजर आएंगे। आईपीएल 2022 की शुरू से पहले हम आपको वो तीन कारण बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी। तो चलिए नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर.......
Delhi Capitals नहीं बना पाएगी प्लेऑफ में जगह
डेथ बॉलर्स की शुरुआती मुकाबलों में अनुपस्थिति
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अंतिम पांच ओवरों में संघर्ष करना पड़ सकता है। हालांकि बीच के ओवरों में मैच की कमान संभालने के लिए डीसी के पास शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) हैं, जबकि पावरप्ले के ओवरों के दौरान एनरिक नॉर्टजे किफायती साबित हो सकते हैं.
इसके अलावा ऋषभ पंत के पास एक अनुभवी डेथ-बॉलिंग विकल्प के रूप में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) हैं। लेकिन वह शुरुआत के कुछ मुकाबले में अनुपस्थित रहेंगे और यह टीम के संयोजन को काफी हद तक बाधित कर सकते हैं। दिल्ली के पास अच्छे फिनिशर की भी कमी है। इस बार पंत के लिए अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले जाना मुश्किल काम होगा।
पंत पर होगा मैच जिताने का दारोमदार
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का बल्लेबाजी विभाग देखें, तो वह बहुत ही शानदार है। लेकिन कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि 26 विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इन खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के डेविड वार्नर (David Warner) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) भी शामिल है। जिसकी वजह से टीम की सारी जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के कंधों पर आ गई है।
कंगारू टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच को पलटने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि डीसी के पास अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के रूप में हरफनमौला खिलाड़ी हैं, लेकिन बल्लेबाजी इकाई पंत पर लगातार अच्छे स्कोर तक पहुंचने के लिए कुछ हद तक निर्भर है।
शुरुआती मुकाबलों में विदेशी खिलाड़ियों अनुपलब्धता
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कुल 7 विदेशी खिलाड़ी अपने खेमे में शामिल किए। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 2022 के आईपीएल के लिए डीसी की रणनीति का एक प्रमुख घटक उनकी विदेशी पसंद के इर्द-गिर्द घूमता है। फ्रैंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलियाई सितारों डेविड वार्नर और मिशेल मार्श को बल्लेबाजों के रूप में टीम में शामिल किया है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे, जो पिछले दो सीजन में टीम की सफलता का कारण रहे हैं, उनको टीम ने बरकरार रखा। दुर्भाग्य से फ्रैंचाइज़ी के लिए, अनुबंधित खिलाड़ियों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आवश्यकताएं सुनिश्चित करती हैं कि वार्नर और मार्श ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के अंत तक अनुपलब्ध रहेंगे। नॉर्टजे लंबे समय से चोटिले होने के कारण सीजन के पहले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।