IPL 2022: Delhi Capitals के लिए आई बुरी खबर, 3-4 मैचों से बाहर रहेगा ये चोटिल खिलाड़ी, पंत की बढ़ी समस्या

author-image
Shilpi Sharma
New Update
mitchell marsh still injured will miss out 3-4 more matches for delhi capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2022 में अपना 5वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेलना है. लेकिन, इस मैच से पहले ही ऋषभ पंत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जिसके बारे में जानने के बाद फैंस को भी सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी. मिचेल मार्श को लेकर आ रही ये खबर चौंकाने वाली है. लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पिछले मैच में जीत नसीब हुई थी. क्या मार्श से जुड़ी नई अपडेट जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर

 Mitchell Marsh Injured

दरअसल टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अभी भी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं. इसलिए आगामी तीन-चार मैचों से उनका अभी बाहर रहना लगभग तय माना जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में मिचेल मार्श को 6.50 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम से जोड़ा था. लेकिन, पिछले महीने ही पाकिस्तान के पर उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पहले ही अपडेट दे दी थी कि मार्श को 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले तक वापसी कर लेंगे. लेकिन, अभी तक वो चोट से उबर नहीं हैं. खबर तो ऐसी आ रही है कि उनकी इंजरी पहले से कहीं ज्यादा समस्या बन चुकी है. इसलिए मार्श अगले तीन मैचों में फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

चोट से उबरने में मार्श को लगेगा वक्त

 Mitchell Marsh Injury Updates

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने द टेलीग्राफ को बताया कि 'मिचेल के चोट की निगरानी की जा रही है. अगले मैच से पहले इसमें कुछ समय लगेगा.' यदि ये खबर सही है तो वाकई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है. क्योंकि अभी तक के मुकाबले में दिल्ली की गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आई है. खासकर तेज गेंदबाजों का कमाल ज्यादा देखने को नहीं मिला है.

अभी तक आईपीएल 2022 में दिल्ली ने कुल चार मैच खेले हैं और इनमें से दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 2 मुकाबलों में करारी हार का साना करना पड़ा है. चार अंक लेकर इस समय फ्रेंचाइजी अंकतालिका में छठे पायदान पर बनी है. वहीं करें मिचेल मार्श की तो बैंगलोर के ​अलावा वो पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं.

rishabh pant IPL 2022 Delhi Capitals Mitchell Marsh