IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में कई बड़े बदलाव कर सकती है। 31 अक्टूबर तक फ्रेंचाईजी को रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिस्ट बीसीसीआई को देनी है। इसके लिए मैनेजमेंट ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।
दिल्ली कैपिटल्स को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वह इस बार सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। आगे की रणनीति ऑक्शन में जाने के बाद तैयार की जाएगी। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि डीसी अपने सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज को भी टीम से रिलीज करने वाली है।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma से नहीं होती अच्छी दोस्ती, तो कब का जय शाह इस बल्लेबाज को टीम इंडिया से निकाल फेंकते बाहर,
Prithvi Shaw को रिलीज करेगी Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शॉ को टीम से रिलीज करने का पूरा मन बना चुकी है। आईपीएल के नए नियमों के मुताबिक इस बार सभी टीमों के पास केवल 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार है। पहले रिटेंशन के लिए 18 करोड़ की कीमत तय की गई है। ऐसें दिल्ली की नजर उन खिलाड़ियों पर ज्यादा रहेगी जो फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है या जिन्होंने पिछले सीजन में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। पृथ्वी शॉ की बात करें तो वह लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। जबकि उनकी मौजूदा फॉर्म भी चिंता का विषय है।
इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी DC
जिन तीन खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार रिटेन करने जा रही है उसमें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इस बार अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इसी लिए टीम उन्हें 18 करोड़ की कीमत में सबसे पहले रिटेन करेगी। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत और तीसरे नंबर पर कुलदीप यादव का नाम रहेगा।
Prithvi Shaw का आईपीएल करियर
पृथ्वी शॉ के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक आईपीएल में 79 मुकाबलों में 147.46 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं। इस में 14 अर्धशतक शामिल है। पिछले सीजन में पृथ्वी को 8 मुकाबले खेलने का ही मौका मिला जिसमें वह केवल 198 रन ही बना सके।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma के सिर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर!