दोहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को डबल झटका, दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले किया रिलीज!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दोहरा शतक जड़ने वाले Prithvi Shaw को डबल झटका, दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले किया रिलीज!

भारत में अगले साल IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जाना है. जिसके लिए इस साल दिसंबर में ऑक्शन किए जा सकते हैं. लेकिन इससे पहले आईपीएल की सभी फ्रंचाइंजियों को BCCI को रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपनी होगी.

वहीं दिल्ली कैप्टिल्स (Delhi Capitals) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अच्छी फॉर्म में है. उन्होंने इंग्लैंड में खेले जा रहे लंदन रॉयल्स वनडे कप में 244 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को आईपीएल में बड़ा झटका लग सकता है. दिल्ली कैपिटल्स IPL 2024 में शॉ को इस वजह से रिलीज कर सकती है?

दिल्ली कैपिटल्स Prithvi Shaw को कर सकती है रिलीज

Prithvi Shaw on Trollers after Failes in Yo-Yo Test before IPL 2022 Prithvi Shaw

दिल्ली कैप्टिल्स (Delhi Capitals) का प्रबंधन आगामी आईपीएल सीजन को लेकर बड़ी योजनाए तैयार कर सकता है. DC मिनी ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इस लिस्ट में पहला सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का है. जिसका पिछला सीजन कोई खास नहीं रहा.

पृथ्वी शॉ आईपीएल 2022 में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2024 रिलीज किया जा सकता है.  बता दें कि, आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ को 8 मैच खेलने को मिले थे. जिसमें उन्होंने  13.25 की  खराब औसत से 106 रन बनाएं. वहीं, आईपीएल 2022 में भी पृथ्वी शॉ ने 10 मैचों में 283 रन बनाए. यही कारण है लगातार फ्लॉप चल रहे दिल्ली नीलामी के लिए छोड़ सकती है.

IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौट चुके हैं Prithvi Shaw

publive-image

आईपीएल में कई बार देखा गया है कि फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को नीलामी के छोड़ दिया. उन्हीं खिलाड़ियों ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइंजी के लिए मोर्चा खोल दिया. डेविड वॉर्नर जब SRH के लिए खेलते थे. तो उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. लेकिन जैसे ही उन्हें दिल्ली की टीम ने खरीदा तो उन्होंने अपनी पुरानी टीम SRH के खिलाफ जमकर रन बनाए.

अगर दिल्ली कैप्टिल्स (Delhi Capitals) सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रिलीज कर देती है तो उनका खामिया भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि शॉ पूरी तरह से फॉर्म में लोट चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड मेंजबरदस्त कुटाई करते हुए 153 गेंदों में 244 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. जिसका फायदा उन्हें आईपीएल में मिल सकता है.

यह भी पढ़े: पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़रकर रचा इतिहास, पुजारा-गांगुली को छोड़ा पीछे, तोड़ डाले 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Prithvi Shaw Delhi Capitals IPL 2024