मिनी ऑक्शन से पहले Delhi Capitals इन खिलाड़ियों को करेगी रिलीज़, लिस्ट में ताबड़तोड़ हिटर खिलाड़ी का भी नाम है शामिल

author-image
Rahil Sayed
New Update
Delhi Capitals- release- mandeep singh, ks bharat, tim siefert, ashwin hebbar ahead of ipl 2023 mini auction-reports

Delhi Capitals: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 अब समाप्त हो गया है. जिसके बाद अब एक बार फिर आईपीएल 2023 को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. सभी टीमों को आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने 15 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज़ करने के लिए कहा है. क्योंकि 23 दिसंबर को कोची में आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा.

ऐसे में अब 2020 के आईपीएल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने नीलामी से पहले अपने 4 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है. जिनमें एक विस्फोटक कीवी खिलाड़ी भी शामिल है.

Delhi Capitals इन खिलाड़ियों को करेगी रिलीज़

Delhi Capitals

दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले मनदीप सिंह, केएएस भरत, टिम साइफर्ट और अश्विन हेब्बार को रिलीज़ कर सकती है. चारों ही खिलाड़ियों का पिछले सीज़न काफी कम योगदान रहा था. यह ही नहीं बल्कि इनको डीसी ने काफी कम मौके भी दिए थे.

ऐसे में कैपिटल्स इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर मिनी ऑक्शन के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकती है जो उनके लिए उपयोगी हो. वहीं टिम साइफर्ट को रिलीज़ कर दिल्ली कैमरन ग्रीन या बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर्स को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. क्योंकि कैपिटल्स शार्दुल ठाकुर को ट्रेड करने के बाद अब नीलामी में ऑलराउंडर्स को अपना निशाना बना सकती है.

डीसी ने इस फ्रेंचाइजी में किया शार्दुल ठाकुर को ट्रेड

shardul thakur

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रेड किया है. ऐसे में अब शार्दुल आईपीएल 2023 में अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.वहीं शार्दुल के बदले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कोलकाता से अमान खान को अपने साथ जोड़ा है.

दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान 10.75 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खरीदा था. वहीं ठाकुर ने पिछले सीज़न दिल्ली के लिए खेले गए कुल 14 मुकाबलों में 15 विकेट लेने के साथ-साथ 120 रन भी बनाए. लेकिन कहीं ना कहीं डीसी को शार्दुल से थोड़ी ज़्यादा उम्मीद थी. जिस पर वह खरे नहीं उतर पाए.

यह भी पढ़े: ICC ने चुना टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन शॉट, इस भारतीय खिलाड़ी के छक्के को बताया बेस्ट

ipl mandeep singh Delhi Capitals KS Bharat Tim Siefert IPL 2023 IPL 2023 Mini Auction