IPL 2024 में इस खिलाड़ी को रिटेन कर दिल्ली कैपिटल्स ने कर दी बड़ी गलती, लगातार विजय हजारे ट्रॉफी में हो रहा है फ्लॉप

Published - 29 Nov 2023, 11:43 AM

IPL 2024 में इस खिलाड़ी को रिटेन कर दिल्ली कैपिटल्स ने कर दी बड़ी गलती, लगातार विजय हजारे ट्रॉफी में...

IPL 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी अगले महीने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. इस नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी क्रम में दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान उन्होंने एक फ्लॉप खिलाड़ी को रिटेन किया है, जिसका हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है ये युवा खिलाड़ी.

IPL 2024 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स नेकर दी बड़ी गलती

Yash dhull (2)

मालूम हो कि इस समय देश में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. 50 ओवर का यह घरेलू टूर्नामेंट 23 नवंबर से खेला जा रहा है. इसी कड़ी में आज इस टूर्नामेंट में दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली के कप्तान और आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सदस्य यश ढुल (Yash Dhull) का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. आपको बता दें कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी आईपीएल 2024 IPL 2024के लिए रिटेन किया है. लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है.

आखिरी 4 मैचों में रहा है बेहद खराब प्रदर्शन

Yash dhull (1)

आपको बता दें कि दिल्ली बनाम जम्मू कश्मीर के इस मैच में यश ढुल ने 56 गेंदों में 86 की स्ट्राइक रेट से 49 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चोक निकले. सिर्फ इस पारी में ही नहीं बल्कि अब तक दिल्ली ने विजय हजारे में 4 मैच खेले हैं. इन चारों मैचों में यश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पिछले मैच में उन्होंने 106 रन बनाय है. कर्नाटक के खिलाफ 11 रन बनाए थे.

इससे पहले उन्होंने मिजोरम के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की थी. इससे पहले उन्होंने बिहार के खिलाफ 46 रन की पारी खेली थी. ये 46 रन बनाने के लिए उन्होंने 48 गेंदें खर्च की थीं. इन चारों मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. यह प्रदर्शन देख कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2024 (IPL 2024)की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने यश को रिटेन करके बड़ी गलती की है.

यश ढुल का ऐसा रहा है अब तक का करियर

यश ढुल के करियर पर नजर डालें तो अब तक यह खिलाड़ी भारतीय अंडर-19 टीम के अलावा नॉर्थ जोन, रेस्ट ऑफ इंडिया और इंडिया-ए का प्रतिनिधित्व कर चुका है. इसके अलावा वह आईपीएल (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. हालांकि यश ढुल ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यश ढुल ने 4 मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए थे. इस खिलाड़ी ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.78 की औसत से 1145 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस युवा क्रिकेटर ने 12 लिस्ट ए मैचों में 60.71 की औसत से 425 रन बनाए हैं. टी-20 मैच में उन्होंने 47.37 की औसत से 379 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6…, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोकी तूफानी फिफ्टी

Tagged:

Vijay Hazare Trophy 2023 IPL 2024 Delhi Capitals yash dhull
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर