इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में रिटेन करेगी Delhi Capitals, चाहे 1 खिलाड़ी पर लुटाने पड़े 30 करोड़  
इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में रिटेन करेगी Delhi Capitals, चाहे 1 खिलाड़ी पर लुटाने पड़े 30 करोड़  

Delhi Capitals: बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर नियम साझा नहीं किए हैं। लेकिन सितंबर के अंत में नियम की घोषणा होने की संभावना है। इसी कड़ी में नियमों की घोषणा से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

जिसके मुताबिक टीम किन खिलाड़ियों को अपने साथ रिटेन कर सकती है। इस बारे में खुलासा हो गया है। खासकर तीन खिलाड़ी को टीम हर हाल में अपने साथ रखने वाली है। कौन हैं, जिन्हें टीम हर कीमत पर अपने साथ रखने वाली है, आइए आपको बताते हैं

Delhi Capitals इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी

ऋषभ पंत

आपको बता दें कि क्रिकबज ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals )मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को अपने साथ बनाए रखेगी। मालूम हो कि पिछले दिनों पंत को लेकर ऐसी खबरें सुर्खियों में थीं कि पंत चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं।

लेकिन दिल्ली ने इन सभी खबरों का खंडन किया है, जिससे साफ है कि वह दिल्ली में ही बने रहेंगे। आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 13 मैचों में 155 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 446 रन बनाए हैं।

कुलदीप यादव

ऋषभ पंत के अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) कुलदीप यादव को अपने साथ रखने वाली है। मालूम हो कि कुलदीप यादव इस समय टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर हैं और उनका प्रदर्शन भी शानदार है। ऐसे में टीम शायद ही उन्हें खुद से अलग करेगी।

बता दें कि टीम ने मेगा ऑक्शन 2022 में कुलदीप को अपनी टीम से जोड़ा था। तब से वह टीम में बने हुए हैं। आईपीएल 2024 में स्पिन गेंदबाज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 23 की औसत और 8 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट लिए हैं।

ट्रिस्टन स्टब्स

पंत और कुलदीप के अलावा रिपोर्ट्स दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को भी जोड़ सकती है। मालूम हो कि यह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में टीम में शामिल हुआ था। अपने पहले ही सीजन में उसने दिल्ली (Delhi Capitals )के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद लगभग साफ हो गया था कि टीम इस खिलाड़ी को शायद ही खुद से अलग करेगी। इस अफ्रीकी खिलाड़ी के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उसने 14 मैचों में 54 की औसत और 190 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। साथ ही तिहरे शतक भी जड़ा है।

नोट: गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पिछली मेगा नीलामी में 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी थी। लेकिन इस बार 4 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी जाएगी। इस बात की काफी संभावना है कि बीसीसीआई 5 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दे।

क्रिकबज से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल को रखा जा सकता है।

वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क और साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम बनता है तो दिल्ली 21 वर्षीय विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के साथ भी जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स का दामन !

ये भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स से बाहर किये गए रिकी पोंटिंग को अब इस फ्रेंचाइजी ने बनाया कोच, फिर से IPL 2025 में धमाल मचाते आएंगे नजर