जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने दोबारा Delhi Capitals में शामिल होने से किया मना, इस वजह से नहीं करना चाहते वापसी

Published - 14 May 2025, 05:11 PM

Delhi Capitals Jake Fraser McGurk Will Not Rejoin IPL 2025

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध समान स्थिती के चलते रोका गया था। लेकिन अब 17 मई से एक बार फिर से लीग की शुरुआत होने वाली है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क टीम के साथ वापस नहीं जुड़ने वाले हैं। जिससे प्ले-ऑफ की रेस में शामिल दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लग सकता है।

Delhi Capitals को लगा बड़ा झटका

Delhi Capitals Jake Fraser McGurk Will Not Rejoin IPL 2025 1

आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत होने पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा झटका लगा है। ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने दोबारा आईपीएल में शामिल होने से इनकार कर दिया है। खिलाड़ी ने फ्रैंचाइजी को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीजन के आखिर तक परफॉर्म न कर पाने की वजह से उन्होंने ये फैसला किया है। इस सीजन को दिल्ली के बाकी मैचों में शामिल नहीं होंगे।

9 करोड़ में Delhi Capitals ने किया था स्क्वॉड में शामिल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ की बोली के साथ अपने साथ शामिल किया था। हालांकि, बल्लेबाज ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। उन्हें सीजन में कुल 6 मैचों में खेलने के मौका मिला था। जिसमें वो 5 मैचों में सिंगल डिजिट पर ही पवेलियन लौट गए थे। सिर्फ एक मैच ही में वो 38 रन के स्कोर तक पहुंच सके थे। बाकी के मैचों में उन्हें बेंच पर ही बिठाया गया था।

प्ले-ऑफ की रेस में शामिल है Delhi Capitals

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी प्ले-ऑफ की रेस में शामिल है। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं। जिसमें 6 मैच में जीत और एक मैच बेनतीजा होने के चलते 13 अंक के साथ टीम 5वें स्थान पर है। अब टीम को तीन मैच खेलने हैं। दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के साथ मैच खेलना है।

ये भी पढ़ें- विराट और रोहित के संन्यास लेते ही रवींद्र जडेजा ने बना दिया इतिहास

CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर