IPL 2022: होली के रंगों में रंगी Delhi Capitals, खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाया गुलाल, पंत की मस्ती ने जीता फैंस का दिल

Published - 18 Mar 2022, 08:11 AM

IPL 2022: होली के रंगों में रंगी Delhi Capitals, खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाया गुलाल, पंत की मस्ती ने जी...

IPL 2022: आज भारत में होली (Holi) का महापर्व मनाया जा रहा है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ियों ने भी जमकर होली खेली है. आईपीएल 2022 के लिए सभी खिलाड़ी अपन-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं. इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने होली के रंग में दिखी. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के युवा खिलाड़ी यश ढुल (Yash Dhull) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली खेलने के बाद कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

Delhi Capitals की टीम ने खेली होली

 Delhi Capitals Celebrate Holi 2022

आईपीएल 2022 शुरू होने में बहुत कम समय बचा है. आठ दिन बाद इस सीजन का पहला मैच CSK vs KKR के बीच खेला जाएगा. वहीं यश ढुल (Yash Dhull) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. टीम के कप्तान ऋषभ पंत, यश धुल, ललित यादव, अक्षर पटेल और रिपल पटेल एक दूसरे को रंग और अबीर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आईपीएल में जुड़ने पर यश ढुल ने दी बड़ी प्र्तिक्रिया

Yash Dhull Named In Delhi Ranji Trophy Squad

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने वर्ल्ड कप 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके चलते मेगा ऑक्शन में यश ढुल फ्रैंचाइजियों के निशाने पर आ गये. जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा और अपनी टीम से जोड़ लिया. इस साल यश ढुल आईपीएल में टैलेंट का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. बीते बुधवार को यश ढुल, विकी ओस्तवाल और अश्विन हेब्बर ने पहली बार ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया और इसके बाद ढुल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"मैं पहली बार IPL में हिस्सा ले रहा हूं और मैं जो भी कर रहा हूं उसमें अपना 100 प्रतिशत दे रहा हूं। मैं ऋषभ भैया और डेविड वॉर्नर के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं। मैं रिकी पोंटिंग से मिलने के लिए भी काफी उत्सुक हूं। वह एक शानदार खिलाड़ी और शानदार व्यक्ति रहे हैं। उनसे बात करना मेरे लिए काफी बड़ी उपलब्धि होगी"

Tagged:

IPL 2022 Delhi Capitals rishabh pant yash dhull CSK vs KKR
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर