IPL 2026 से पहले फाफ-JFM की दिल्ली कैपिटल्स ने कर दी छुट्टी, ये 7 प्लेयर भी टीम से रिलीज!

Published - 14 Nov 2025, 10:13 AM | Updated - 14 Nov 2025, 10:15 AM

Delhi Capitals

आईपीएल 2026 का ऑक्शन होने में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन अभी से टीमों ने रिटेंशन के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है, किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है और किन्हे रिलीज करना है इस पर विचार विमर्श करना शुरू कर दिया है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने भी कुछ बड़े निर्णय लेने वाली है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल 2026 में कुछ अहम खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है जिसमें जैक फ्रेजर मेकगर्क जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हो सकते हैं।

जेक फ्रेजर मेकगर्क का Delhi Capitals की टीम से कटेगा पत्ता

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा था। टीम ने शुरुआती कुछ मुकाबले में तो दमदार प्रदर्शन करके टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने मिली और पूरी टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी।

लेकिन अब अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की योजना बना रही है जिसमें टीम कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। वहीं टीम के कप्तान को लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) की टीम अपनी टीम के युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर मेकगर्क को रिलीज करने पर विचार कर रही है। जेक फ्रेजर मेकगर्क का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक रहा था और वह बिल्कुल भी रन बनाने में नाकाम साबित हुए थे।

सूत्रों के मुताबिक मेकगर्क को टीम मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज करने जा रही है। फ्रेजर मेकगर्क की बात की जाए तो आईपीएल 2025 में उन्होंने 6 मैच खेले थे जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 55 रन निकले थे। उनका हाईएस्ट स्कोर 38 था। इस दौरान उनका औसत 9.17 और स्ट्राइक रेट 105.77 का था जो उनके स्टैंडर्ड के लिहाज से काफी खराब था।

यह भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम आई सामने, हरमनप्रीत(कप्तान), स्मृति, दीप्ती, शेफाली....

फाफ डू प्लेसी को भी किया जा सकता है रिलीज

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा था। कई मुकाबले में वह चोटिल होने की वजह से खेल भी नहीं पाए थे, लेकिन जिन मुकाबले में वह खेले तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल सके।

डुप्लेसिस ने आईपीएल 2025 में 9 मैचों में 22.44 की औसत से 202 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.92 का रहा था। डुप्लेसी की उम्र भी 41 वर्ष हो चुकी है। ऐसे में इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि उन्हें आगे कंटिन्यू किया जाए।

इन 5 और खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिलीज

मोहित शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को भी रिलीज किया जा सकता है। उनका प्रदर्शन भी आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक रहा था और उनको भी रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। मोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में 8 मैचों में सिर्फ दो विकेट हासिल किये थे।

दुशमंता चमीरा

दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) की टीम ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज जो दुष्मंता चमीरा को 75 लाख रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2025 के सीजन में उन्होंने कुल 6 मैच खेले और सिर्फ चार विकेट हासिल कर सके। उनका इकोनामी भी 11 से ऊपर का रहा। ऐसे में उन्हें भी रिलीज किया जा सकता है।

टी नटराजन

दिल्ली की टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन का आईपीएल करियर भी अधर में लटका हुआ है। जब से उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था उसके बाद से लगातार वह चोट से जूझते नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 में भी वह चोट से जूझते नजर आए और प्रदर्शन भी उनका काफी खराब रहा है, ऐसे में उनको भी दिल्ली की टीम रिलीज कर सकती है।

मुकेश कुमार

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का बीते कुछ समय में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। भारतीय टीम में वह लगातार खेल रहे थे लेकिन उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया, और आईपीएल 2025 का सीजन भी उनके लिए अच्छा नहीं गया। आईपीएल 2025 में उन्होंने 12 मुकाबले खेले और सिर्फ 12 विकेट हासिल कर सके। उनका इकोनॉमी रेट भी काफी बढ़ा हुआ रहा।

अजय मंडल

दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) की टीम के एक और खिलाड़ी अजय मंडल की बात की जाए तो अजय मंडल को भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस सीजन ऐसा लग रहा है कि उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा। क्योंकि दिल्ली की टीम अन्य युवा खिलाड़ियों की तरफ़ ध्यान दे सकती है।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी से फिर निकाली कोच गंभीर ने अपनी भड़ास, अफ्रीका टेस्ट सीरीज से रातोंरात करा दी टीम से छुट्टी

Tagged:

Delhi Capitals cricket news Jake Fraser McGurk IPL 2026

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तानी अक्षर पटेल ने की थी।

आईपीएल 2025 में डुप्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेले थे।