IPL 2024: ऑक्शन में 19.02 करोड़ लुटाकर पंत ने खड़ी की ऐसी टीम, जो डुबो देंगे दिल्ली कैपिटल्स की नईया, टॉप-4 में पहुंचने के भी पड़े लाले

author-image
Nishant Kumar
New Update
delhi capitals , ipl 2024 auction, Kumar Kushagra,Rishabh Pant

Delhi Capitals: आईपीएल 2024 (IPL 2024 )की नीलामी पूरी हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस नीलामी में कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा है. डीसी इस नीलामी में 28.95 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी, जहां दिल्ली ने कुल 19.02 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने 9 खिलाड़ियों को खरीदने के बाद 9.9 करोड़ रुपये बचाए. दिल्ली इकलौती टीम है, जिसके पर्स में फिलहाल इतने पैसे बचे हैं. डीसी ने सबसे ज्यादा पैसा अनकैप्ड खिलाड़ी कुमार कुशाग्र पर खर्च किया. टीम ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर झारखंड के विकेटकीपर को अपने साथ जोड़ा. आइए आपको इस टीम के बारे में पूरी जानकारी देते हैं....

Delhi Capitals ने IPL 2024 नीलामी में 4 विकेटकीपरों को शामिल किया

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में कुल 19.02 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.2 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई है. वहीं तीन सबसे सस्ते खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इस बार दिल्ली ने अपनी टीम में 9 खिलाड़ियों में से 4 विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया है. पिछले आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत की कमी के कारण दिल्ली की टीम ने इस बार जोखिम लेना सही नहीं समझा और सबसे ज्यादा संख्या में विकेटकीपरों को अपनी टीम में शामिल किया। सभी 9 खिलाड़ियों में चार विदेशी और पांच भारतीय खिलाड़ी हैं.

इन खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स ने दिखाई दिलचस्पी

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024 )के लिए कुमार कुशाग्र पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए हैं. उन्होंने कुमार कुशाग्र को 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. कुशाग्र के बाद किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा रकम झे रिचर्डसन ने दी है। उन्होंने झाय रिचर्डसन के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक को 4 करोड़, सुमित कुमार को 1 करोड़, साई होप को 75 लाख और ट्रिस्टन स्टब्स को 50 लाख में खरीदा. वहीं, दिल्ली ने रिकी भुई, स्वास्तिका चिकार और रसिख डार को 20-20 लाख रुपये में खरीदा है.

दिल्ली कपिटल्स ने नीलामी में खर्च किए कितने पैसे?

19.02 करोड़ खर्च किये

दिल्ली कपिटल्स कि नीलामी के बाद  पर्स मूल्य क्या है?

9.9 करोड़

आईपीएल 2024 की नीलामी में दिल्ली कपिटल्स  द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

कुमार कुशाग्र, झाय रिचर्डसन, हैरी ब्रूक, सुमित कुमार, साई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, स्वास्तिका चिकर और रसिख डार

नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 खिलाड़ियों को कितने में खरीदा?

स्वास्तिक चिकारा (20 लाख रुपये), शाई होप (75 लाख रुपये), सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये), झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये), रसिख सलाम (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.20 करोड़ रुपये), रिकी भुई (20 लाख रुपये), जस्टिन स्टब्स (50 लाख) और हैरी ब्रूक (4 करोड़)

दिल्ली कपिटल्स ने रिटेन्शन के लिए कितनी रकम की खर्च?

80.1 करोड़

दिल्ली कपिटल्स  ने खिलाड़ियों को रिटेन किया

ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार.

दिल्ली कपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था

रिले रोसौव, चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग

IPL 2024 के लिए Delhi Capitals की पूरी टीम-

स्वास्तिक चिकारा, शाई होप, सुमित कुमार, झाय रिचर्डसन, रसिख सलाम, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, ट्रस्टन स्टब्स, हैरी ब्रूक, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, लुंगी नगिदी, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, विक्की ओस्टवाल, प्रवीण दुबे . अभिषेक पोरेल, यश ढुल, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, मिशेल मार्श, ललित यादव और अक्षर पटेल.

ये भी पढ़ें : पैट कमिंस ने IPL 2024 ऑक्शन में तोड़े सारे रिकॉर्ड, काव्या मारन ने लुटाया पूरा पर्स, 20 करोड़ से ज्यादा की कीमत देकर RCB से छीनकर जोड़ा साथ

rishabh pant Delhi Capitals Kumar Kushagra IPL 2024 IPL 2024 Auction