दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने बदला अपना कप्तान, अक्षर के बजाए रिटायर हो चुके दिग्गज को सौंपी कमान

Published - 04 Aug 2025, 12:35 PM | Updated - 04 Aug 2025, 12:48 PM

Delhi Capitals

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर में अपने पहले खिताब का बेसब्री से इंतजार कर रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल के 18वें संस्करण में टीम का कप्तान अक्षर पटेल को बनाया था। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। शुरुआती मुकाबलों में विपक्षी टीमों को धराशायी करने वाली डीसी अंत के मैचों में अपनी लय गंवा बैठी और जिसके कारण उन्हें अंतिम चार के स्थान से हाथ धोना पड़ा।

हालांकि, शुरुआती मैचों के आधार पर दिल्ली को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन एक बार पटरी से उतरने के बाद वह दोबारा वापसी नहीं कर सके। अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान बदल लिया है। अक्षर पटेल की बजाए रिटायर हो चुके दिग्गज खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है।

जेम्स विन्स को बनाया कप्तान

इंग्लैंड के धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाज जेम्स विन्य को आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की सहयोगी फ्रेंचाइजी की कमान अब इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बैट्समैन जेम्स विन्स के हाथों में होगी।

बता दें कि, जेम्स विन्स ने साल 2025 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के संन्यास ले लिया था। लेकिन उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी। विन्स ने यह फैसला दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने की वजह से लिया था, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। हैम्पशायर के लिए लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद विन्स ने यह चौंकाने वाला फैसला लिया था।

Delhi Capitals की सहयोगी फ्रेंचाइजी के बने कप्तान

हैम्पशायर के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले जेम्स विन्स को इंग्लैंड में खेली जाने वाली द हंड्रेड लीग के लिए साउदर्न ब्रेव पुरुष टीम का कप्तान बनाया गया है। जेम्स इस टीम के साथ 2021 से जुड़े हुए हैं और वह अब तक इस टीम के लिए बल्ले से काफी धमाकेदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

जेम्स ने साउदर्न ब्रेव के लिए 36 मैचों की 34 पारियों में 980 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं, जेम्स साल 2021 में द हंड्रेड लीग में खिताब जीतने वाली साउदर्न ब्रेव पुरुष टीम का हिस्सा भी थे। अब उनके इस साल नए संस्करण में बल्ले और कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

कब शुरू होगा टूर्नामेंट?

द हंड्रेड लीग में साउदर्न ब्रेव पुरुष टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की सहयोगी फ्रेंचाइजी इसलिए है क्योंकि इस टीम में जीएमआर ग्रुप की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, जीएमआर ग्रुप की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी शामिल है।

बता दें कि, जीएमआर ग्रुप के मालिक किरण कुमार ग्रांधी हैं, जो की कई मौकों पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के साथ दिखाई देते हैं। बता दें कि, द हंड्रेड लीग की शुरुआत 5 अगस्त से हो रही है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मजबूत टीमें भाग लेने वाली हैं।

द हंड्रेड लीग 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचसमय (IST)स्टेडियम
5 अगस्तलंदन स्पिरिट बनाम ओवल इनविंसिबल्सरात 11:00 बजेलॉर्ड्स, लंदन
6 अगस्तमैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम साउदर्न ब्रेवरात 11:00 बजे
एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
7 अगस्तनॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम वेल्श फायररात 11:00 बजेहेडिंग्ले, लीड्स
8 अगस्तबर्मिंघम फीनिक्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्सरात 11:00 बजेएजबेस्टन, बर्मिंघम
9 अगस्तओवल इनविंसिबल्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सशाम 7:00 बजेद ओवल, लंदन
9 अगस्तवेल्श फायर बनाम लंदन स्पिरिटरात 10:30 बजे
सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
10 अगस्तसाउदर्न ब्रेव बनाम बर्मिंघम फीनिक्सशाम 7:00 बजे
द रोज़ बाउल, साउथम्पटन
10 अगस्तट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्सरात 10:30 बजेट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
11 अगस्तमैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम लंदन स्पिरिटरात 11:00 बजे
एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
12 अगस्तबर्मिंघम फीनिक्स बनाम ओवल इनविंसिबल्सरात 11:00 बजेएजबेस्टन, बर्मिंघम
13 अगस्तसाउदर्न ब्रेव बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्सशाम 7:30 बजे
द रोज़ बाउल, साउथम्पटन
13 अगस्तवेल्श फायर बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सरात 11:00 बजे
सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
14 अगस्तलंदन स्पिरिट बनाम ट्रेंट रॉकेट्सरात 11:00 बजेलॉर्ड्स, लंदन
15 अगस्तनॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्सरात 11:00 बजेहेडिंग्ले, लीड्स
16 अगस्तट्रेंट रॉकेट्स बनाम साउदर्न ब्रेवशाम 7:00 बजेट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
16 अगस्तओवल इनविंसिबल्स बनाम वेल्श फायररात 10:30 बजेद ओवल, लंदन
17 अगस्तमैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्सशाम 7:00 बजे
एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
17 अगस्तबर्मिंघम फीनिक्स बनाम लंदन स्पिरिटरात 10:30 बजेएजबेस्टन, बर्मिंघम
18 अगस्तसाउदर्न ब्रेव बनाम ओवल इनविंसिबल्सरात 11:00 बजे
द रोज़ बाउल, साउथम्पटन
19 अगस्तट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सरात 11:00 बजेट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
20 अगस्तवेल्श फायर बनाम साउदर्न ब्रेवशाम 7:30 बजे
सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
20 अगस्तलंदन स्पिरिट बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्सरात 11:00 बजेलॉर्ड्स, लंदन
21 अगस्तओवल इनविंसिबल्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्सरात 11:00 बजेद ओवल, लंदन
22 अगस्तबर्मिंघम फीनिक्स बनाम वेल्श फायररात 11:00 बजेएजबेस्टन, बर्मिंघम
23 अगस्तनॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम ओवल इनविंसिबल्सशाम 7:00 बजेहेडिंग्ले, लीड्स
23 अगस्तलंदन स्पिरिट बनाम साउदर्न ब्रेवरात 10:30 बजेलॉर्ड्स, लंदन
24 अगस्तवेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्सशाम 7:00 बजे
सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
24 अगस्तमैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्सरात 10:30 बजे
एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
25 अगस्तओवल इनविंसिबल्स बनाम लंदन स्पिरिटरात 11:00 बजेद ओवल, लंदन
26 अगस्तनॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्सरात 11:00 बजेहेडिंग्ले, लीड्स
27 अगस्तट्रेंट रॉकेट्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्सरात 11:00 बजेट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
28 अगस्तसाउदर्न ब्रेव बनाम वेल्श फायररात 11:00 बजे
द रोज़ बाउल, साउथम्पटन
30 अगस्तएलिमिनेटरसमय निर्धारित नहींद ओवल, लंदन
31 अगस्तफाइनलसमय निर्धारित नहींलॉर्ड्स, लंदन

स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, तो बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर इस खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका

Tagged:

Delhi Capitals The Hundred cricket news james vince
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर