Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन 2025 में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है। फ्रेंचाईजी ने केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, मिचेल स्टार्क जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा था। करोड़ों की बोली में शामिल किए गए इन खिलाड़ियों में एक ऐसा भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथ लगा है जो रनों के मामले में जसप्रीत बुमराह की तरह रन खर्च करता है। दिल्ली का यह नया गेंदबाज एक-एक रन के लिए बल्लेबाजों को तरसा देता है। कंजूसी के मामले में वह बिल्कुल भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह हैं।
कब शुरू होगा आईपीएल 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 मार्च 2025 से होगी, तो इसका खिताबी मुकाबला 25 को खेला जाएगा। हालांकि, अभी तक इसका पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस बार का सीजन काफी खास रहने वाला है। कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम के विरुद्ध खेलते दिखाई देंगे, तो काफी समय बाद कई टीमों में उनके पुराने खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। इस बार का आईपीएल फैंस के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है।
दिल्ली ने खरीदा कंजूस गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है। पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे टी नटराजन इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते दिखाई देंगे। यह बाएं हाथ का मध्यम तेज गेंदबाज आईपीएल में काफी कंजूसी से गेंदबाजी करने के साथ-साथ निरंतर काल पर विकेट भी चटकाता है।
पिछले सीजन इस बेहतरीन गेंदबाज ने 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 19 विकेट हासिल किए थे, इस दौरान उन्होंने 9.06 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे तो वहीं, ओवरऑल वह इस लीग में 61 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 67 विकेट हैं तो 8.84 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। दिल्ली ने इस खतरनाक गेंदबाज को 10.75 करोड़ की मोटी रकम खर्च करने अपने खेमे में शामिल किया है।
बुमराह की तरह हैं कंजूस गेंदबाज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। वह इस लीग में अब तक 133 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22.51 की औसत से 165 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7.30 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। यॉर्कर गेंदों के लिए मशहूर बुमराह की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है।
यही कारण है कि गेंदबाज उनके खिलाफ रक्षात्मक शॉट्स का चयन करते हैं। मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने बुमराह को रिटेन किया था। वह एक बार फिर मुंबई की गेंदबाजी का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। तो वहीं, दिल्ली (Delhi Capitals) की गेंदबाजी का नेतृत्व का जिम्मा टी नटराजन के कंधों पर रहने वाला है।
ये भी पढ़ें- धनश्री नहीं युजवेंद्र चहल निकले धोखेबाज!, इस मिस्ट्री गर्ल के साथ पकड़े गए रंगे हाथ, VIDEO वायरल