रेप केस में सजा काट रहे दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने फिर सरेआम दी धमकी, बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
delhi capitals former player sandeep lamichhane gave statement on stunning revelation after facing prison sentence for rape

Delhi Capitals: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत समेत लगभग सभी टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी को मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे में इस खिलाड़ी ने धमकी भरा लहजा अपनाया है. बता दें कि रेप केस के कारण ये खिलाड़ी सजा काट रहा है. लेकिन बेल मिलने के कारण फिलहाल बाहर है. ऐसे में जब उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है, तो धमकी देते हुए पोस्ट शेयर किया. आखिर कौन है यह खिलाड़ी और क्या दी है धमकी, आइए आपको बताते हैं?

रेप केस में फंसे Delhi Capitals के खिलाड़ी का फूटा गुस्सा

  • दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले संदीप लामिछाने को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल टीम में जगह मिलेगी.
  • लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऐसे में नेपाल टीम में जगह नहीं मिलने पर संदीप ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है.
  • साथ ही अन्य नाम भी उजगार करने कि धमकी दी, जो साजिश में शामिल थे.

मैं जल्द ही इसका खुलासा करूंगा- संदीप लामिछाने

  • नेपाल टीम की घोषणा के बाद दिल्ली कपिटल्स (Delhi Capitals) के खेल चुके संदीप लामिछाने ने 2 पोस्ट शेयर किए.
  • पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वह एक साजिश का शिकार हुए हैं, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है. भगवान उन सभी को आशीर्वाद दे जो इस साजिश में अपनी भूमिका निभा रहे हैं
  • फिर एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं सभी अदालतों के कानूनों और आदेशों का सम्मान करता हूं. लेकिन मैं सभी से वादा करता हूं कि मैं जल्द ही उन सभी के नाम उजागर करूंगा जिन्होंने इस साजिश में भूमिका निभाई."

संदीप पर रेप का केस हुआ है साबित

  • मालूम हो कि नेपाल ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है.
  • इस दौरान उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा रहे संदीप लामिछाने को मौका नहीं दिया.
  • आपको बता दें कि संदीप पर अगस्त 2022 में 17 साल की लड़की से रेप का आरोप लगा था.
  • जनवरी में काठमांडू की एक अदालत ने उसे बलात्कार के आरोप में आठ साल जेल की सज़ा सुनाई थी.
  • हालाँकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेपाल का प्रतिनिधित्व करना जारी रखा.

एशिया कप में भारत के खिलाफ खेल चुके हैं संदीप

  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले संदीप को जेल से रिहा होने के बाद नेपाल की एशिया कप टीम में भी नामित किया गया था और उन्होंने पाकिस्तान और भारत के खिलाफ दोनों लीग मैच खेले थे.
  • यही वजह थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनके नेपाल टीम में जगह बनाने की संभावना थी.

विश्व कप 2024 के लिए नेपाल टीम की टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए पहली बार टीम इंडिया में मिली जगह, तो संजू सैमसन ने पहला रिएक्शन देकर जीता दिल

Delhi Capitals Sandeep Lamichhane T20 World Cup 2024 Nepal national cricket team