दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2026 से पहले बदला कप्तान!, अक्षर पटेल को रिप्लेस करने जा रहा रोहित का ये बेस्ट फ्रैंड

Published - 31 Aug 2025, 11:08 AM | Updated - 31 Aug 2025, 11:19 AM

Delhi Capitals Changed The Captain Before Ipl 2026 This Best Friend Of Rohit Is Going To Replace Axar Patel

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपना दांव चल दिया है। इस साल आईपीएल 2025 में दिल्ली ने अपने कप्तान में बदलाव किया था, और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को कप्तान बनाया था। शुरुआत में अक्षर की कप्तानी में डीसी (Delhi Capitals) का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था, लेकिन मध्य और अंतिम भाग तक आते-आते टीम जीत की पटरी से पूरी तरह से उतर चुकी थी।

आलम यह रहा कि जो टीम आईपीएल 2025 के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, अब वहीं टीम प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी थी। शुरुआती चार मैच जीतने के बाद डीसी आगामी मैचों में एक-एक जीत के लिए तरसती नजर आई थी। मगर अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2026 से पहले अपना कप्तान बदल लिया है। अक्षर पटेल को रिप्लेस करने के लिए रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त पूरी तरह से तैयार है।

अक्षर ने छोड़ा टीम का साथ!

अब आईपीएल 2026 से पहले कप्तान अक्षर पटेल ने बड़ा फैसला लिया है। न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबित अक्षर पटेल 19वें संस्करण से पहले कप्तानी के पद से इस्तीफा दे सकते हैं, और अगले साल एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं। कप्तान बनने के बाद अक्षर पटेल का प्रदर्शन बल्ले और गेंद से अधिक प्रभावशाली नहीं रहा था।

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में बल्ले से 12 मैच की 11 पारियों में सिर्फ 263 रन बनाए थे, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था। इसके अलावा 12 मैच की 11 पारियों में वह सिर्फ पांच विकेट लेने में सफल रहे थे।

लेकिन शुरूआती कई मुकाबलों में उंगली में लगी चोट की वजह से उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी, जो बड़ा कारण है कि वो अपना बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन नहीं दिखा पाए थे। इस सीजन कप्तानी का दबाव अक्षर पर साफ देखने को मिला था, जिसका असर उनकी कप्तानी पर भी पड़ा, और यही कारण है कि अक्षर पटेल (Axar Patel) नए सीजन से पहले कप्तानी से हट सकते हैं।

कौन बनेगा Delhi Capitals का नया कप्तान?

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल को जहां कप्तान नियुक्त किया था, तो फाफ डु प्लेसिस को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि, तब खबरें आई थीं कि टीम प्रबंधन की कप्तानी में पहली पसंद केएल राहुल थे, लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को उठाने से साफ इनकार कर दिया था।

मगर अगले साल आईपीएल 2026 में उन्हें कप्तानी की सौंपी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षर पटेल के कप्तानी से हटने के बाद केएल राहुल टीम के नए कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं, और सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। साथ ही केएल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों की कप्तानी भी कर चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टी20 सीरीज खेलेगी टीम, बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों का किया चयन, DC प्लेयर को सौंपी कप्तानी

केएल राहुल के कप्तानी आंकड़े

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाल रहे थे, लेकिन टीम प्रबंधन के साथ अनबन के कारण उन्होंने ऑक्शन में उतरने का फैसला किया था।

केएल राहुल आईपीएळ में अब तक पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की मिलाकर 64 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान उनके अंडर टीम ने 31 मैच जीते हैं, तो 31 मैच गंवाए हैं। वहीं, दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

केएल आईपीएल के अलावा टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में कप्तानी की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर के कप्तानी से हटने के बाद केएल राहुल कप्तानी का पद स्वीकार करते हैं, या टीम प्रबंधन नए विकल्प की तलाश करेगा।

IPL 2026 से पहले DC की फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

Tagged:

kl rahul Delhi Capitals axar patel cricket news IPL 2026 Delhi Capitals New Captain
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था और शुरूआती सीजन के साथ फ्रेंचाइजी ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत भी दर्ज की थी। लेकिन दूसरे हाफ में टीम कोलैप्स कर गई और जीत की कगार पर वापसी नहीं कर सकी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के अगले कप्तान बन सकते हैं। वह पहले भी पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों की कप्तानी कर चुके हैं।