दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर लगी मुहर, रेस से बाहर हुए केएल राहुल, 31 साल का ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
Published - 08 Feb 2025, 11:27 AM

Table of Contents
Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम सामने आ गया है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम प्रबंधन ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके राहुल दिल्ली के नए कप्तान बन सकते हैं, लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि केएल राहुल नहीं बल्कि 31 साल के स्टार खिलाड़ी को नया कप्तान बनाया जा सकता है।
ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) काफी लंबे समय से अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही है। 2008 से लीग का हिस्सा दिल्ली टीम अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। लेकिन अब दिल्ली प्रबंधन आईपीएल खिताब जीतने की जिम्मेदारी 31 वर्षीय अक्षर पटेल को सौंप सकती है। अक्षर काफी लंबे समय से दिल्ली के साथ जुड़े हुए हैं और वह इस टीम के लिए बैट और बॉल से काफी दमदार प्रदर्शन भी लगातर कर रहे हैं, जिसके बाद वह कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।
खास बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए अक्षर पटेल को सेलेक्टर्स ने टीम का उप कप्तान बनाया था। जबकि अब वह दिल्ली के नए कप्तान बन सकते हैं। अक्षर के कप्तान बनने की उम्मीद में फैंस का मनना है कि उनके आने से दिल्ली के आईपीएल खिताब जीतने का सूखा खत्म हो सकता है।
अक्षर ही क्यों पहली पसंद?
फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे स्टार कप्तान के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अक्षर पटेल पर ही क्यों दांव लगाना चाह रही हैं यह हर कोई जानना चाह रहा है। हालांकि, अभी तक अक्षर के नाम की दिल्ली ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरें हैं कि वह जल्द ही अक्षर के नाम का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, अक्षर पटेल साल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दल का हिस्सा हैं और वह इस टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं।
अक्षर अपनी घरेलू टीम गुजरात के लिए 16 टी20 मैचों में कप्तानी संभाल चुके हैं, जिसमें से उन्होंने 10 में जीत हासिल की है तो 6 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है। अक्षर में कप्तानी के हर गुण मौजूद हैं, जिसके कारण दिल्ली की पहली पसंद कप्तानी के लिए केएल राहुल या फाफ डु प्लेसिस नहीं बल्कि अक्षर पटेल हैं।
IPL में अक्षर के शानदार रिकॉर्ड्स
बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने साल 2014 में पहली बार आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू सीजन खेला था। इसके बाद से वह 2018 तक पंजाब के साथ जुड़े रहे और शानदार प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद उन्हें साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने दल में शामिल कर लिया और साल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन किया गया।
दिल्ली ने अक्षर को रिटेन करने के लिए 16.50 करोड़ की मोटी रकम चुकानी पड़ी थी। वहीं, अब तक अक्षर ने आईपीएल में 150 मैच की 113 पारियों में 1653 रन मारे हैं, जबकि 148 पारियों में उन्होंने 123 विकेट भी अपने नाम की है। वह गेंद और बल्ले से काफी असरदार रहते हैं, जिसके चलते उन्हें रिटेन किया गया है और अब जल्द ही उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने फिर कटाई नाक, इंग्लैंड के बाद रणजी में भी चमक पड़ी फीकी, दहाई का भी आंकड़ा नहीं कर सके पार
Tagged:
Delhi Capitals kl rahul axar patel IPL 2025