IPL 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी मुश्किलें, चोटिल होकर कप्तान पूरे सीजन से हुए बाहर

Published - 24 Feb 2024, 06:37 AM

delhi capitals captain david warner injured-now he likely out of ipl 2024

Delhi Capitals

IPL 2024 का 17वां सीजन शुरु होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा है. फ्रेंचाइजी इस महा टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर फूल मूड में नजर आ आ रही है. बीसीसीआई द्वारा शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 22 मार्च से सभी टीमों के बीच महासंग्राम देखने को मिलेगा.उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम मुश्किल में नजर आ रही है.

नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में दिल्ली की कमान संभाल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) चोटिल हो गए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के बाद 2 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, विस्फोटक बल्लेबाज इंजरी की चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.

David Warner ने बढ़ाई Delhi Capitals की टेंशन

David Warner

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लिया था. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान डेविड वॉर्नर (David Warner) को सौंप दी गई थी. लेकिन, 17वें सीजन से पहले डेविड वॉर्नर ने चोटिल होकर दिल्ली की टेंशन बढ़ा दी है. डेविड वॉर्नर पिछले साल अच्छी लय में नजर आए.

उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक बाद एक 6 अर्धशतक ठोक डाले. उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले थे. जिसमें 36.86 की औसत से 516 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली. अगर वॉर्नर IPL 2024 से पहले पूरी रिकवर नहीं हो पाते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: ज़िम्बाब्वे को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की C टीम, 24 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू!

Tagged:

IPL 2024 Delhi Capitals david warner
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर