24 साल की उम्र में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर दौड़ता है कछुए की चाल

Published - 19 Mar 2024, 11:11 AM

IPL 2024: 24 साल की उम्र में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर दौड़ता ह...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा तो ये भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे जिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर इस सीजन में सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है उसमें एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो पिछले सीजन में कई मैच इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेला था. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

पिछले सीजन इम्पैक्ट प्लेयर रहे थे

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

हम जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर रखने की बात कर रहे हैं उसका नाम है पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw). पृथ्वी ने 2018 में जब अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी तो उनकी तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की गई थी लेकिन जल्द ही पृथ्वी आउट ऑफ फॉर्म हो गए और टीम से बाहर हो गए. हालात ऐसे आ गए थे कि उनके बल्ले से आईपीएल में भी रन उगलना बंद कर दिया था जिसके बाद आईपीएल 2023 में कुछ मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने उनका इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में किया था.

IPL 2023 में रहे फ्लॉप

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे किसी भी खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका होता है. लेकिन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय इन मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे और लगभग ढ़ाई साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं. अगर आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर गौर करें तो 8 मैचों में 13.25 की दयनिय औसत से महज 106 रन बना सके थे. उनके बल्ले से उस दौरान एक अर्धशतक निकला था. सर्वाधिक स्कोर 54 रन रहा था.

खराब प्रदर्शन की वजह से वे पिछले सीजन में सिर्फ 8 मैच ही खेल पाए थे और बाद के कुछ मैचों में उनके स्थान पर फिल साल्ट को खिलाया गया था और इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को कुछ मैचों में जीत दिलाई थी. इस सीजन (IPL 2024) में फिल साल्ट दिल्ली की टीम में नहीं हैं. इसलिए शॉ को मौका मिलना निश्चित है.

इस वजह से बन सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टॉप ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज हैं. खराब फॉर्म के साथ उनकी सबसे बड़ी समस्या उनकी फिटनेस है. शॉ का वेट बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है और वे अपनी उम्र से कम से कम 5 साल ज्यादा बड़े लगते हैं. वे गेंदबाजी भी नहीं करते हैं. इसलिए IPL 2024 में शॉ को लेकर दिल्ली कैपिटल्स एक बड़ा फैसला ले सकती है. गेंदबाजी नहीं करने और खराब फिटनेस की वजह से उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसा पिछले सीजन किया गया था.

IPL 2024 में प्रदर्शन पर होगी नजर

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ में एक बड़ा बल्लेबाज बनने की क्षमता है. वे अपनी क्षमता को घरेलू क्रिकेट के साथ साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में साबित कर चुके हैं लेकिन उनके साथ समस्या ये है कि उनका ध्यान खेल पर शायद केंद्रित नहीं हो पाता है. खेल के अलावा भी वे कई नकारात्मक कारणों से चर्चा में रहते हैं. शॉ को इन चीजों से बाहर निकलना होगा. उन्हें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल की टक्कर का बल्लेबाज माना जाता है.

लेकिन ये दोनों बल्लेबाज अपनी फिटनेस और खेल के दम पर शॉ से बहुत आगे निकल चुके हैं जबकि वे ढ़ाई साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. आईपीएल 2023 के बाद पृथ्वी की फॉर्म में बहुत सुधार दिखा है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ साथ काउंटी क्रिकेट में भी रन बनाए हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) उनके लिए बड़ा अवसर है.

वे टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और शुरुआती मैचों में उन्हें निश्चित रुप से मौका मिलेगा जिसमें अच्छा प्रदर्शन कर उन्हें पहले दिल्ली कैपिटल्स और फिर भारतीय टीम में वापसी का रास्ता तलाशना होगा. अगर शॉ का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहता है तो उनके लिए अभी भी टीम इंडिया में वापसी के रास्ते खुल सकते हैं. बता दें कि 24 साल के इस खिलाड़ी आईपीएल के 17 मैचों में 13 अर्धशतक लगाते हुए 1694 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है.

ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू की 6 साल बाद हुई IPL 2024 में वापसी, मैच देखने का मजा हो हुआ चौगुना

ये भी पढ़ें- PSL 2024 Final: इमाद की गेंद, नसीम शाह की बल्लेबाजी, फाइनल में रिजवान की टीम को बुरी तरह रौंदकर इस्लामाबाद यूनाइटेड बनीं चैंपियन

Tagged:

Prithvi Shaw IPL 2024 Delhi Capitals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM