DELHI CAPITALS

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को मुख्य कोच पद से बर्खास्त कर बड़ा फैसला लिया है। इस बीच रिपोर्ट आ रही थी कि फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। इस बीच अब एक बड़ी खबर मिली है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) युवा खूंखार बल्लेबाज को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर सकती है।

IPL 2025 के लिए Delhi Capitals इस खिलाड़ी को कर सकती है रिटेन

आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाईजियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच खिलाड़ियों के रिटेन करने को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर सकती है।

वहीं, अब इस कड़ी में बड़ा अपडेट मिला है। क्रिकबज़ के हवाले से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को नहीं छोड़ने वाले हैं। वह अगले सीजन के लिए टीम की पहली पसंद होंगे। इसके साथ ही ऋषभ पंत के डीसी छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है।

सैलरी में होगी बढ़त

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की सैलरी 16 करोड़ रुपए थे। अगर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उन्हें रिटेन करती है तो इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। मालूम हो कि वह पिछले आठ साल से इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। साल 2021 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन उनकी अगुवाई में डीसी अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

हालांकि, बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि अभी तक बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के रिटेन्शन के नियमों का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारतीय बोर्ड जल्द ही रूल्स का ऐलान का देगा।

ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं रिटेन

खबरों की माने तो बीसीसीआई फ्रेंचाईजियों को पांच या उससे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है। यदि ऐसा होता है तो ऋषभ पंत के अलावा भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रिटेन कर सकती है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क भी टीम से जुड़े रह सकते हैं। आईपीएल 2024 में इनके बल्ले ने खूब आग उगली थी। ट्रिस्टन स्तबस भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जर्सी में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट के बीच बदला टीम का कोच, चीफ सेलेक्टर की भी हुई छुट्टी, इन 2 नए दिग्गजों को मिली कमान

यह भी पढ़ें: VIDEO: IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज पर भड़के जसप्रीत बुमराहरहमानुल्लाह गुरबाज़ ने की विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी दिलीप ट्रॉफी 2024 में श्रेयस अय्यर का दूसरा पचासा