IPL 2024 Auction: ऋषभ पंत ने ऑक्शन में ढूंढा अपने टक्कर का विकेटकीपर, सब्जियों के भाव इस युवा खिलाड़ी को खरीद बनाया DC का हिस्सा

Published - 19 Dec 2023, 10:49 AM

Delhi capitals bought tristan stubbs for 50 lakhs in ipl 2024 auction

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी IPL 2024 के लिए दुबई में हो रही नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम के संतुलन और जरुरतों के हिसाब से खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगा रही हैं. कहने को मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) है लेकिन तगड़े खिलाड़ियों पर पैसा ऐसे बरस रहा है जैसे बड़ी नीलामी हो. इसी क्रम में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) पर भी बोली लगी. हालांकि उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा कम कीमत में संतोष करना पड़ा. लेकिन किस फ्रेंचाइजी ने उन्हें कितनी कीमत में अपने साथ जोड़ा, आइये जानते हैं.

IPL 2024 Auction: इस टीम से जुड़े ट्रिस्टन स्टब्स

Tristan Stubbs
Tristan Stubbs

साउथ अफ्रीका के इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था. स्टब्स (Tristan Stubbs) को दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइस पर ही अपने साथ जोड़ लिया. हैरानी की बात तो ये थी कि नीलामी में इस खिलाड़ी के पीछे ऋषभ पंत की टीम के अलावा और किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसलिए उन्हें 50 लाख की रकम के साथ ही संतोष करना पड़ा.

इस टीम ने किया था रिलीज

Mumbai Indians
Mumbai Indians

ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. ईशान किशन की मौजूदगी की वजह से इस विकेटकीपर बल्लेबाज को ज्यादा मौके नहीं मिले और 2 सीजन में वे सिर्फ 4 मैच खेल पाए जिसमें उनके बल्ले से 27 रन निकले. आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले मुंबई ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया.

ऐसा रहा इस युला खिलाड़ी का टी20 करियर

Tristan Stubbs
Tristan Stubbs

23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के टी 20 करियर पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 17 मैच खेले हैं जिसमें 155.19 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं. उनका श्रेष्ठ स्कोर 72 रन है. वहीं लीग क्रिकेट में खेले 59 मैचों में उनके बल्ले से 1119 रन निकले हैं. उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और टॉप स्कोर नाबाद 80 है. वहीं स्ट्राइक रेट 147 से उपर का है. बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा स्टब्स गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

बेस प्राइस- 50 लाख

मिलने वाली राशि- 50 लाख

खरीदने वाली टीम- दिल्ली कैपिटल्स

ये भी पढ़ें- “विराट के जूते बराबर भी नहीं है ये”, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम का निकला दम, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान बनने का असली हकदार

Tagged:

IPL 2024 ipl Delhi Capitals IPL 2024 Auction Tristan Stubbs