Delhi Capitals ने आईपीएल में दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड, इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी

Published - 22 May 2025, 07:13 PM

Delhi Capitals , IPL 2025 , Gujarat Titans, Royal Challengers Bangalore

Delhi Capitals : दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पहले चारों मैच जीते थे। सीजन के पहले 8 मैचों में उन्हें सिर्फ दो बार हार मिली थी। लेकिन इसके बाद दिल्ली की लय बिगड़ गई और उसे अगले 5 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में 59 रन से हारकर दिल्ली प्लेऑफ से बाहर हो गई। इसके साथ ही उसने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आइए आपको बताते हैं कि वह क्या है

Delhi Capitals के नाम दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड

 Delhi Capitals , IPL 2025 , Gujarat Titans, Royal Challengers Bangalore
''हमें अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क कमी खली'' मुंबई से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्ली, कप्तान Faf du Plessis ने बनाए ये बड़े बहाने

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई टीम अपने पहले चार मैच जीतने के बावजूद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। इससे समझा जा सकता है कि दिल्ली की किस्मत कितनी खराब है। अब इसे किस्मत कहें या टीम के अंदर का अति आत्मविश्वास, यह बात खुद डीसी (Delhi Capitals) को ही समझनी चाहिए

इसके अलावा इस सीजन में एक और रिकॉर्ड बना है। टीम के प्लेऑफ में जाने की तस्वीर साफ हो जाती है। आपको बता दें कि अक्सर तीन मैच बचे रहने के बाद प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो जाती है। लेकिन इस बार 7 लीग मैच बचे रहने के बाद तस्वीर साफ हो गई है।

आईपीएल 2025 में भी यह रिकॉर्ड बना

आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल की टॉप-4 टीमें हैं और प्लेऑफ मैच खेलेंगी। इनमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)की टीम का भी नाम हो सकता है। लेकिन इस टीम ने अपने हाथ आए मौकों को जाने दिया।

अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके मैच की बात करें तो इस मैच में उन्होंने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की और मुंबई को 17 ओवर तक 130 रनों पर रोक दिया। लेकिन अगले दो ओवर में इस टीम ने 50 से ज्यादा रन दे दिए, जो असल में जीत और हार के बीच सबसे बड़ा अंतर बन गया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कोई भी बल्लेबाज एंकर की भूमिका नहीं निभा सका

फिर जब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)180 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसका कोई भी बल्लेबाज एंकर की भूमिका नहीं निभा सका। आपको बता दें कि मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत से लेकर आखिर तक शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन दिल्ली के लिए कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था, जो टिक पाता। यही वजह रही कि दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। साथ ही उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया।

ये भी पढिए : दिल्ली कैपिटल्स के हारने के बाद भी जख्म पर रगड़ा नमक

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.