इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण (IPL 2024) के 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 22 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज ने घरेलू टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़ विस्फोटक प्रदर्शन किया।
IPL 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने जड़ा तिहड़ा शतक
22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का आगाज होने वाला है। चेन्नई में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, इसके शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने हाल ही में तिहरा शतक जड़ सनसनी मचा दी है।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका फोर डे सीरीज में तूफ़ानी पारी खेली। वॉरियर्स टीम के लिए खेलते हुए ट्रिस्टन स्टब्स ने क्वाजुलु नेटल इनलैंड के खिलाफ 372 गेंदों में 302 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 37 चौके और छह छक्के निकलें। इससे पहले भी टूर्नामेंट में उनके बल्ले से कई शानदार पारियां देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
दिल्ली कैपिटल्स को दिला सकता है IPL 2024 का खिताब
ट्रिस्टन स्टब्स का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका फोर डे सीरीज में शानदार रहा है। इसके पांच मुकाबलों की नौ पारियों में वह दो शतक की मदद से 562 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 80.28 का रहा है। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका 20 लीग में भी ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा था।
ईस्टर्न कैप की ओर से खेलते हुए वह तीन अर्धशतक की मदद से 301 रन बनाने में कामयाब रहे थे। ट्रिस्टन स्टब्स की बल्लेबाजी के दम पर टीम दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रही। उनके फॉर्म को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपनी बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि दिल्ली की टीम अब तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां