Mumbai Indians: बीती रात दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच नंबर 16 खेला गया. अपनी पहली जीत की तलाश में मुंबई इंडियंस ने मैच को अपने नाम कर लिया. वहीं दिल्ली को ये मैच भी गवांना पड़ा. दिल्ली अभी तक एक मैच भी जीतने में नकाम साबित हुई है. डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स अब-तक बेहद निरशजनक प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रही है. इस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन ठोका, लेकिन मुंबई की पहली जीत का कारण रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी रहा.
इस युवा की फील्डिंग ने बचाई लाज
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera) ने एक शानदार रन आउट किया जिसकी वजह से दिल्ली को 172 रन पर सिमटना पड़ गया. नेहाल वढेरा ने अपना फुर्तीलापन दिखाते हुए रन आउट कर दिया और चारों ओर महफिल बटोर ली. बता दें कि दिल्ली नें 10 गेद के अंदर अपने 5 विकेट गवाएं.
Four wickets in the penultimate over by Jason Behrendorff including a brilliant direct-hit 🔥🔥#TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/CYbjXSdfR9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2023
19वें ओवर में वॉर्नर और अक्षर ने गवाएं विकेट
गौरतलब है कि इस मैच में खतरनाक दिख रहे अक्षर पटेल और डेविड वॉर्नर को मुंबई के घातक गेंदबाज़ बेहरनडॉर्फ ने अपने जाल में फंसाया. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कुलदीप यादव ने एक रन चुराने की कोशिश की जिसके बाद नेहाल वढेरा ने कुलदीप को गिरते पड़ते रन आउट कर दिया. दिल्ली का रिदम यहां से खराब हो गया और उसे 174 पर ऑलआउट होना पड़ गया. नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera) इस मैच में बल्लेबाज़ी नही कर पाएं लेकिन मुंबई को जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.
रोहित शर्मा ने 718 दिन बाद जड़ा अर्धशतक
ख़ास बात इस मैच में यह रही कि रोहित शर्मा ने 718 दिन और 25 इनिंग के बाद अपना आईपीएल अर्धशतक जमाया. 173 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 45 गेंद में 65 रन की पारी खेली और ईशान किशन ने 26 गेंद में 31 रन की पारी खेली. वहीं तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 41 रन का योगदान दिया और अंत में टीम डेविड और कैमरून ग्रीन ने मैच को मुंबई के पाले में कर दिया.
यह भी पढे़ें: IPL 2023: डेविड वॉर्नर की फिफ्टी ने बढ़ाई ऋतुराज की टेंशन, तो चहल बने पर्पल कैप के दावेदार, देखिए टॉप-5 की लिस्ट