IND vs PAK World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी सियासी नूरा कुश्ती अब खेल के मैदान तक पहुँची चुकी है. इसकी वजह बने दो बड़े टूर्नामेंट. एक एशिया का बड़ा टूर्नामेंट (Asia cup) है तो दूसरा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आयोजित किया जाने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा (ODI WC) टूर्नामेंट. ये दोनों टूर्नामेंट ही दोनों देशों के बीच ताजा विवाद की वजह बने हैं. हालांकि इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो भारत पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है.
World Cup 2023 में यहां होंगे भारत-पाक मुकाबले
पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप खेलने भारत आने से मना कर दिया था और अपने मैच बांग्लादेश में कराने की मांग की थी. ICC ने पाकिस्तान की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को साफ साफ लहजे में बता दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket Team) को वनडे विश्व कप खेलने के लिए भारत आना ही होगा.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम या फिर चेन्नई के चेपक स्टेडियम में कराए जा सकते हैं. ये खबर भारत और पाकिस्तान में बैठे करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी और दिल खुश करने वाली खबर है.
ये भी है एक विकल्प
क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला कोई भी मुकाबला किसी भी दूसरे देश के बीच होने वाले मुकाबले से ज्यादा बड़ा होता है और इसे ऑन फिल्ड के साथ साथ टेलिविजन पर भी सबसे ज्यादा दर्शक देखते हैं. ऐसे में विश्व कप के दौरान भारत-पाक के बीच होने वाले मुकाबले ज्यादा ज्यादा लोग देख सकें इसके लिए इसका आयोजन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम मेंं भी कराया जा सकता है. हालांकि वेन्यू से संबंधित अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
एशिया कप की मेजबानी पर खतरा
अब ये तय है कि पाकिस्तान को विश्व कप खेलने के लिए भारत आना होगा. लेकिन एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होगा इस पर अब संदेह बढता जा रहा है. पाकिस्तान जाने से भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रीड मॉल लेकर आया था जिसके मुताबिक भारत के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर आयोजित होने थे लेकिन भारत से साथ साथ दूसरे क्रिकेट बोर्ड भी इस प्रस्ताव से असहमत हैं ऐसे में अब ये तय माना जा रहा है कि पाकिस्तान की जगह एशिया कप 2023 का आयोजन यूएई किया जा सकता है.