defamation-case-filed-against-ms-dhoni

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यह मामला उनके खिलाफ मानहानि का है, जो उनके दोस्त और पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर ने दायर किया है। मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। अब इस मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होगी है। आइये आपको विस्तार बताते हैं क्या है पूरा मामला…

MS Dhoni ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

IPL 2024 से पहले एमएस धोनी पर टूटा दुखों का पहाड़, जिगरी दोस्त ने ही माही के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पुलिस ने लिया एक्शन

दरसअल हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने दो पुराने बिजनेस पार्टनर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। ये पूरा मामला 15 करोड़ रुपये से जुड़ा है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मिहिर दिवाकर का कहना है कि उन्होंने धोनी के साथ कोई धोखा नहीं किया है, फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। धोनी ने उनके खिलाफ गलत खबरें फैलाई हैं, उन्हें काफी अपमानित किया गया है।’

इसी वजह से मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी ने धोनी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होगी। माही के खिलाफ याचिका पर शुक्रवार यानी 18 जनवरी (2024) को जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की बेंच के सामने सुनवाई होगी।

क्या है पूरा मामला

IPL 2024 से पहले एमएस धोनी पर टूटा दुखों का पहाड़, जिगरी दोस्त ने ही माही के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पुलिस ने लिया एक्शन

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी ‘अर्का स्पोर्ट्स’ के डायरेक्टर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मामले की जानकारी देते हुए धोनी के वकील ने कहा कि मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने 2017 में भारत और विदेशों में क्रिकेट अकादमियां स्थापित करने के बारे में धोनी से बात की थी। बिजनेस में एक समझौता हुआ था कि मुनाफा धोनी और उनके बिजनेस पार्टनर के बीच औसतन 70:30 फीसदी के हिसाब से बांटा जाएगा, लेकिन धोनी के पार्टनर ने भुगतान करने से इनकार कर दिया। इसके बाद से ही बहस जारी है।

MS Dhoni ने पहले भेजा था नोटिस

हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस संबंध में पहले मिहिर और सौम्या को नोटिस भेजा था। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब न मिलने पर धोनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आपको बता दें कि धोनी और मिहिर लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं। ये दोस्ती क्रिकेट से पैदा हुई थी और यही कारण था कि दोनों ने मिलकर एक क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला किया। दोनों के बीच इसे लागू करने पर सहमति बनी। लेकिन, फिर उनके बीच विवाद बढ़ गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6…, RCB के खिलाड़ी में आई सूर्या की आत्मा, 220 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 137 रन