IND vs SL: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में 4-1 से रौंदने के बाद भारतीय टीम अब 3 मैच की टी-20 और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. दौरे का आगाज टी-20 सीरीज़ के साथ किया जाएगा. पहला टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि वनडे मैच 2 अगस्त से खेला जाना है. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज़ से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने अचानक इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.
IND vs SL सीरीज़ से पहले इस खिलाड़ी का बड़ा फैसला
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से पहले इंग्लैंड में द हंडरेंड वुमेंस लीग 2024 का आयोजन हो रहा है. इस लीग में दुनिया की कई क्रिकेट खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगी.
- द हंड्ररेड में भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)भी भाग लेंगी. वो लंदन स्प्रिट टीम के साथ खेलेंगी. लंदन स्प्रिट अपना पहला मुकाबला 24 जुलाई को साउथर्न ब्रेवस के साथ खेलने के लिए उतरेगी.
- दीप्ति को ग्रेस हैरिस के स्थान पर जगह मिली है, क्योंकि वो चोटिल हो गई हैं. हालांकि दीप्ति वुमेंस एशिया कप 2024 के बाद ही लंदन स्प्रिट टीम के साथ जुड़ेंगी.
एशिया कप 2024 में भौकाल
- दीप्ति शर्मा फिलहाल भारत के लिए वुमेंस एशिया कप 2024 में भाग ले रही हैं. उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. पाकिस्तान वुमेंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दीप्ति ने कमाल का प्रदर्शन किया.
- उन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी की और 5 की इकोनोमी रेट के साथ रन खर्च करते हुए 3 विकेट भी झटके. दीप्ति ने भारत के लिए अब तक 113 टी-20 मैच में 124 विकेट अपने नाम किया है.
द हंड्ररेड वुमेंस 2024 के लिए लंदन स्प्रिट टीम का फुल स्क्वाड
मेग लैनिंग , हीदर नाइट, दीप्ति शर्मा , डेनिएल गिब्सन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, कॉर्डेलिया ग्रिफिथ, जॉर्जिया रेडमायने , ईवा ग्रे, सोफी मुनरो, हन्ना जोन्स, तारा नॉरिस, नियाम हॉलैंड, एबी फ्रीबॉर्न , ऐली एंडरसन, एरिन बर्न्स.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर