श्रीलंका के खिलाफ दिप्ति शर्मा ने रच दिया इतिहास, T20I क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली महिला क्रिकेटर
Published - 24 Jun 2022, 09:31 AM

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी दिप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इतिहास रच दिया. पहले मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि क्या 39 रनों के छोटे लक्ष्य में टीम इडिया जीत पाएगी? मगर दिप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 34 रनों जीत लिया. पहला टी20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Deepti Sharma के नाम जुड़ी ये बड़ी उपलब्धि
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Deepti-Sharma-1-1024x768.jpg)
भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें पहले टी20 मुकाबले को भारतीय टीम ने बाजी मार ली है. वहीं इस मैच में दिप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ गेंद और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा था. इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने में दिप्ति ने 8 गेंदों पर 17 रनों का अहम योगदान दिया. वहीं जब लंकाई टीम बल्लेबाजी करने आईं तो, उन्होंने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया. उन्होंने अपने 3 ओवरो में 9 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. जिसमें एक मैडन ओवर भी शमिल है.
इस मैच में दिप्ति के नाम एक खास उपलब्धि भी जुड़ गई है. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 रनों का आंकड़ा पार किया. दिप्ति शर्मा (Deepti Sharma) भारत के लिए T20I में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है.
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 34 रनों से हराया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/Sri-Lanka-Women-vs-India-Women-1st-T20I.webp)
भारतीय महिला टीम और श्रीलंका (IND w vs SL w 2022) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन, भारत की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही. वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने 36 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम को संभाला और दिप्ति ने 8 गेंदों पर 17 रनों की तूफानी पारी खेलकर अहम योगदान दिया.
टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा. मगर इस छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी लंकाई टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने बुरी तरह से लड़खड़ा गई. कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेली पाई. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 34 रनों से जीत लिया. पहला टी20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जून को खेला जाएगा। वहीं आखिरी मैच 27 जून को इसी मैदान पर आयोजित होगा.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर