Team India: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) बेहतरीन प्रदर्शन किया. लीग मुकाबलों में कोई टीम भारत को नहीं हरा सकी. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण कुछ खिलाड़ियों की गलती की वजह से ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार मिली. इसी के साथ रोहित शर्मा का अपनी कप्तानी में चैंपियन बनने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया.
वहीं हम इस लेख में एक ऐसे भारतीय क्रिकेट के बारे में बता रहे हैं जो हर बार टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण बनता है. यह खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास नहीं कर रहा है. जिसका खामिया भारतीय टीम को हार के रुप में भुगतना पड़ रहा है.
Team India ये खिलाड़ी हर बार हरवा देता है जीता हुआ मैच
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं. यह बात हम लबें समय कॉमेंट्री में सुनते हुए आ रहे हैं. इस खेल में आखिरी नहीं फेंके जाने तक कुछ भी संभव है. यहां तक की हारे हुए मैच जीत लिए जाते हैं. और जीतने वाली अंत में हार जाती है. ऐसा कुछ भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे वनड मैच में देखने को मिला.
हुआ कुछ यूं था दूसरे वनडे में देखने को मिला. टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में पकड़ बना रखी थी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) क्रीज पर मौजूद थी. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेदों में 16 रन चाहिए. जो कि दीप्ति के रहते हुए संभव था.
लेकिन इस महिला खिलाड़ी की पुरानी आदत है कि यह जीते हुए मैच को हरवा देती है और कुछ ऐसा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को मात्र 3 रन जीत लिया. दीप्ति शर्मा 36 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रही. उनकी यह पारी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
दीप्ति शर्मा ने विश्व कप 2023 में हरवा दिया था मैच
इस साल साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप 2023 खेला गया था. जहां महिला टीम इंडिया (Team India) का सेमीफाइन में ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ था. ऐसा ही कुछ वहां देखने को मिला था. विश्व कप के फाइनल में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) क्रीज पर मौजूद थी.
ऐसा लग रहा था कि भारत यहां से आसानी से मैच जीत जाएगा. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेदों में 16 रन चाहिए. लेकिन भारत को सेमीफाइन में 5 रनों से हार मिली. यहां भी दीप्ती शर्मा 17 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रही थी.