भारतीय महिला क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी टी 20 विश्व कप (ICC Women's T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. बुधवार को खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (IND W vs WI W) को 6 विकेट से हराया. ये मैच भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के लिए यादगार रहा और उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की.
ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने एकबार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. दीप्ति शर्मा की फिरकी के सामने वेस्टइंडीज की बल्लेबाज असहाय नजर आई और रन बनाने के लिए संघर्ष करती दिखी. दीप्ति (Deepti Sharma) ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. इस दौरान टी 20 में उनके 100 विकेट पूरे हो गए. टी 20 में 100 विकेट लेने वाली दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
मांकड़िंग से डराया
गेंदबाजी के दौरान एक वक्त ऐसा भी जब दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के अंदर अश्विन की आत्मा घुस गई और उन्होंने मांकड़िंग की कोशिश करते हुए विपक्षी बल्लेबाज को डराया. ये वाकया वेस्टइंडीज की पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर पपर हुआ. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़ी विपक्षी खिलाड़ी का मांकडिंग आउट करने की कोशिश की. हालांकि, बल्लेबाज चालाक निकली तुरंत ही अपने बल्ले को क्रीज के अंदर रख दिया. ये देखकर ऑन फिल्ड अंपायर भी अपनी नहीं रोक सके. दीप्ति के मांकडिंग करने के इस प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/RepublicCric/status/1625875603487612929?s=20&t=91uSW9wHKTNmjJUCqRNuLw
ऐसा रहा मैच का हाल
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से स्टेफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. दीप्ति शर्मा के 3 के अलावा रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेटम मिले. एक विकेट रन आउट के रुप में गिरा. भारत ने ऋचा घोष के 32 गेंदों पर 44 और हरमनप्रीत कौर के 33 रनों की मदद से 18.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. कौर और घोष के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई थी. दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.