New Update
Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप 2024 के बाद मैदान पर वापसी होने जा रही है. हिटमैन श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी में खिलाड़ियों टीम में शामिल करने पर पक्षपात का आरोप लगता रहा है.
उनकी कप्तानी में एक खिलाड़ी का करियर शुरू होने से पहले खत्म होने की कगार पर आ गया है. 29 वर्षीय खिलाड़ी के टीम इंडिया में वापसी के चांस नजर नहीं आ रहे हैं. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं...
Rohit Sharma की कप्तानी में नहीं मिले मौके
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. इस लिस्ट में ऑल राउंडर दीपक हुड्डा का भी नाम शामिल है. उन्होंने साल 2022 में रोहित की कैप्टेंसी में पहला वनडे मैच खेला था.
- जबकि इसी साल उन्होंने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला तब से वह टीम से बाहर है.
- रोहित की कैप्टेंसी में हुड्डा को लगातार नजरअंदाज किया गया बता दे कि दीपक हुड्डा ने भारत के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें रोहित की कप्तनी में 9 मैचों में ही शामिल किया गया. जबकि 7 मैचों में बैटिंग का मौका मिला. जिसमें हुड्डा 104 रन बनाने में सफल रहे.
- वहीं वनडे की बात करें तो 10 मैच खेले हैं. जिसमें रोहित की कप्तानी में 2 मैचों में मौका मिल. यह आकंड़े बता रहे हैं कि उन्हें हिटमैन की कैप्टेंसी में सिर्फ बेंच पर ही बैठाकर रखा.
हार्कि पांड्या की कप्तानी में मिले सबसे अधिक चांस
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तुलना में दीपक हुड्डा को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अधिक चांस मिले हैं. बता दें कि साल 2022 से लेकर साल 2023 तक 11 मैच खेले. इस दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 की औसत से 264 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले एक शतक भी देखने को मिला. वहीं कएल राहुल की कैप्टेसी में 1 मैच में मौका मिला.
दीपक हुड्डा लंबे समय से चल रहे हैं बाहर
- दीपक हुड्डा करीब 18 महीनों से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2023 जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. तब से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं.
- बता दें कि ऑल राउंडर के रूप में अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने टीम में अपनी जगह बना ली हैं जिसकी वजह ले हुड्डा का टीम इंडिया में वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है. हुड्डा ने भारत के लिए 10 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार 153 और 368 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: VIDEO: बेटे के बर्थडे पर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, किया ऐसा पोस्ट, फैंस के आंखों से छलके आंसू