1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया ये खिलाड़ी, लेने आया था विराट कोहली की जगह, 28 की उम्र में करियर खत्म!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया ये खिलाड़ी, लेने आया था Virat Kohli की जगह, 28 की उम्र में करियर खत्म!

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में एक है. जिन्होंन बहुत कम समय में ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. जिसकी वजह से उनकी तुलना दुनिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाने लगी थी.

लेकिन, कुछ अच्छी पारियों के बाद उनके करियर में ऐसा पेच आया कि वह अभी तक उभर नहीं सकें. करीब  1 साल से ऊपर का समय होने जा रहा है. लेकिन, दीपक हुड्डा कहां किसी कोई खबर नहीं है. एक समय थास जब हुड्डा की टीम इंडिया में तूंती बोलती थी. अब वह इन दिनों टीम इंडिया में वापसी करने के लिए राजस्थान की ओर से रणजी खेलने पर मजबूर है.

Deepak Hooda के करियर पर लटकी तलवार !

Deepak Hooda

बीसीसीआई ने हाल में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है. जिसमें दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को बड़ा झटका लगा. नए सालाना अनुबंध में दीपक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जबकि उन्हें पिछले साल C ग्रेड में शामिल किया था. इसके पीछे मुख्य वजह ये रही कि उन्हें पूरे साल किसी सीरीज में शामिल नहीं किया गया.

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए फरवरी में 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया. बतौर ऑल राउंडर उनकी जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है. उनसे पहले अक्षर पटेल, शिवम मावी, वाशिंटगटन सुंदर, दीपर चाहर भारतीय टीम में जगह पाने के लिए कतार में खड़े हैं. अब शायद ही दीपक को भारतीय टीम में जगह मिल पाए, बता दें कि हुड्डा ने भारत के लिए 10 वनडे खेले हैं. जिसमें 25.50 की साधारण औसत से 153 रन बनाए हैं. जबकि 21 मैचों में उनके बल्ले से 368 रन ही निकले.

यह भी पढ़ेIPL 2024 से पहले LSG टीम ने लिया बड़ा फैसला, अचानक बदला टीम का कप्तान-उपकप्तान से लेकर कोचिंग पूरा स्टाफ

Virat Kohli indian cricket team deepak hooda