VIDEO: दीपक हु्ड्डा ने लिया पहले इंटरनेशनल विकेट, विराट ने जादू की झप्पी देकर बढ़ाया जोश

author-image
Rahil Sayed
New Update
Deepak Hooda-Virat Kohli

भारत के अनुभवी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने अच्छे प्रदर्शन से हमेशा सिलेक्टर्स पर दबाव बनाया है. लेकिन उनको पहले कभी मौका नहीं दिया गया. हालांकि भगवान ने इस बार (Deepak Hooda) का साथ दिया और उनका चयन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम में हो गया. इतना ही नहीं बल्कि उनको विंडीज़ के खिलाफ शुरुआती दोनों मुकाबलों में भी खिलाया गया. हुड्डा का प्रदर्शन भी दोनों मैचों में ठीक रहा. वहीं जब उन्होंने कल अहमदाबाद में खेले गए दूसरे मुकाबले में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय विकेट ली तो टीम के पूर्व कप्तान ने उन्हें गले लगा लिया.

विराट कोहली ने Deepak Hooda को लगाया गले

आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने वनडे में अपना भारत के लिए डेब्यू किया था. जिसके लिए टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दीपक को उनकी वनडे कैप देते हुए भारत के लिए खेलने के लिए मुबारकबाद थी. सीरीज़ के पहले मुकाबले में दीपक हुड्डा से गेंदबाज़ी नहीं कराई गई, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी में अंत तक पिच पर खड़े रहकर टीम के लिए मैच खत्म किया.

वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ की पारी के 31वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को गेंदबाज़ी करने के लिए बुलाया. ब्रुक्स वेस्टइंडीज़ के लिहाज़ से काफी अहम पारी खेल रहे थे. वे 44 रन पर मज़बूती के साथ खड़े थे और पारी को आगे बड़ा रहे थे. लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने ब्रुक्स को अपनी गेंदबाज़ी के जाल में फंसा लिया. उन्होंने अपने ओवर की पांचवी गेंद पर ब्रुक्स को छक्का मारने के लिए उकसाया. ब्रुक्स ने भी लालच में आकर लंबा हिट लगाना चाहा, लेकिन वे इसमें बुरी तरह चूक गए.

ब्रुक्स गेंद को ढंग से टाइम नहीं कर पाए और गेंद सीधा बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव के हाथों में मार बैठे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली विकेट लेने के बाद दीपक (Deepak Hooda) बहुत ही ज़्यादा खुश लग रहे थे. मानों उनकी खुशी का कोई ठिकाना ना हो, ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनको उनकी पहली विकेट लेने पर जमकर गले लगा लिया.

भारत ने सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भी दी WI को मात

IND vs WI

इस समय भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है. जिसके शुरुआती दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत का झंडा लहराया है, और सीरीज़ में 2-0 से अजय बढ़त हासिल भी की है. इसी के साथ भारत ये सीरीज़ जीत चुकी है, अब कल यानी 11 फरवरी को सीरीज़ का अंतिम और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा जोकि एक औपचारिकता रह गया है.

विंडीज़ ने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत वेस्ट इंडीज़ को 238 रनों का ठीक ठाक लक्ष्य देने में सफल रही. सूर्यकुमार यादव की 64 रनों की पारी और केएल राहुल की 49 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया स्कोरबोर्ड पर इतने रन लगाने में कामियाब रही.

हालांकि इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ से उम्मीद थी कि वह अच्छी बल्लेबाज़ी करेंगे और आराम से सीरीज़ का दूसरा मुकाबला अपने नाम करेंगे, लेकिन मैदान पर इसका विपरीत होता हुआ दिखाई दिया. भारतीय गेंदबाज़ों के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों की एक ना चली. एक के बाद एक वेस्ट इंडीज़ की विकेट गिरती गई और टीम इंडिया ने उनकी पारी 193 रन पर समेट, 44 रनों से मुकाबला जीत लिया. बहरहाल, वेस्टइंडीज़ की ओर से दूसरे मुकाबले में सबसे ज़्यादा रन ब्रुक्स ने 44 बनाए हैं.

Virat Kohli deepak hooda IND vs WI IND vs WI ODI Sereis 2022 IND vs WI 2nd ODI 2022