रविवार को आईपीएल 2022 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता दिखाई और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन, मैच को फिनिश करने में नाकाम रहे. इस दौरान युजवेंद्र चहल के खिलाफ हवाई फायर करने के प्रयास में उन्हें अपना विकेट फेंकना पड़ा. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को कप्तान संजू सैमसन ने आउट कराने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.
अजीबोगरीब तरह से आउट हुए हुड्डा
दरअसल जिस गेंद पर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का विकेट गिरा उस गेंद को वो बाउंड्री के बाहर मारने की कोशिश में अपनी क्रीज से काफी आगे निकल आए थे. इसके बाद जो हुआ वो काफी हैरान करने वाला था. ये पूरा वाक्या लखनऊ की पारी के 16वें ओवर की है. इस दौरान युजवेंद्र चहल अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे और लखनऊ की टीम पर रन रेट का दबाव लगातार बढ़ रहा था.
इस प्रेशर को रिलीज करने के लिए दीपक हुड्डा ने चहल के ओवर की अंतिम गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया. वो इस गेंद पर आगे बढ़े और चहल बल्लेबाज रणनीति से पूरी तरह वाकिफ हो चुके थे. इसलिए उन्होंने अपना दिमाग चलाया और बल्लेबाज़ को फॉलो करते हुए 84.7kph की स्पीड से काफी धीमी गेंद फेंकी और उन्हें अपनी जाल में फसाने में कामयाब रहे.
चहल के आगे फेल हो गई हुड्डा की रणनीति, सैमसन ने दो बार किया स्टंप
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हुड्डा क्रीज से काफी आगे निकलकर आ चुके थे. लेकिन, युजवेंद्र की चालाकी के आगे उनकी एक नहीं चली और इस गेंद पर पूरी तरह से बीट हुए. चलह की ओर से फेंकी गई ये गेंद पहले बल्लेबाज़ के पैड से टकराई फिर सीधा विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई. विकेटों के पीछे संजू सैमसन ने बॉल हाथ में आते ही बेल्स गिरा दी.
Deepak Hooda Wickethttps://t.co/yB4uH2nwA1
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) May 16, 2022
लेकिन, उन्हें अपने ऊपर डाउट था कि कहीं बेल्स उनके हाथों से पहले ना गिरी हो. इसलिए उन्होंने बिना देरी किए एक बार फिर गेंद को उठाया और इस बार गेंद को हाथों में लेकर पूरा स्टंप ही उखाड़ दिया. इस दौरान दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भी सिर्फ तमाशा ही देखते रह गए और उनका विकेट गिर गया. उन्हें पता था कि वो आउट हो गए हैं इसलिए उन्होंने वापस क्रीज पर पहुंचने का प्रयास भी नहीं किया. इस मैच में राजस्थान टीम ने 39 गेदों का सामना करते हुए 59 रनों की पारी खेली. लेकिन, 25 रनों से इस मुकाबले को गंवा दिया.