जिसे रोहित शर्मा ने नहीं समझा किसी लायक, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई आफत, 128 गेंदों में कूटे 180 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
जिसे Rohit Sharma ने नहीं समझा किसी लायक, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई आफत, 128 गेंदों में कूटे 180 रन

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को खिलाड़ियों को सहयोग करने और उन्हें मौका देने के लिए जाना जाता है ताकि वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें. विश्व कप 2023 में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के साथ भी उन्होंने काफी सहयोग किया था.

लेकिन इसी के साथ कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तान का सहयोग नहीं मिला है और वे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. अब ऐसे ही एक खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में एक बेहतरीन और यादगार पारी खेलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सोचने को मजबूर कर दिया है.

Rohit Sharma को चौंकाया

विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल राजस्थान और कर्नाटक के बीच खेला गया. कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 282 रन बनाए थे. 283 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 23 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda).

दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 128 गेंदों पर 180 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए राजस्थान को 38 गेंद पहले ही 283 के  विजयी लक्ष्य तक  पहुँचा दिया. इस पारी में दीपक हुड्डा ने 19 चौके और 5 छक्के लगाए. अपनी इस पारी से दीपक हुड्डा ने निश्चित तौर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चौंकाया होगा.

10 महीने से टीम से बाहर

Deepak Hooda Deepak Hooda

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को एक बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा था. कुछ मैचों में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित भी की थी लेकिन प्रदर्शन में गिरावट और नए खिलाड़ियो की फौज की वजह से टीम इंडिया में उनकी एंट्री मुश्किल हो गई है. दीपक ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 1 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

अंतराष्ट्रीय करियर

Deepak Hooda Deepak Hooda

28 साल के दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 6 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. वे भारतीय टीम के लिए 10 वनडे मैचों में 153 रन बनाने के साथ 3 विकेट, 21 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 368 रन बनाने के साथ 6 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, अचानक बनाए गए कप्तान