"मैं घरेलू क्रिकेट में...", प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर दीपक हुड्डा ने दिया बड़ा बयान, उनकी इस बात से दिग्गजों को लग सकती है मिर्ची

Published - 03 Jan 2023, 06:29 PM

Deepak Hooda IND vs SL Post Match

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बेहद ही कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ और शानदार फील्डिंग के बदौलत भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि इस खिताब को हासिल करने के बाद उनका क्या कहना है....

IND vs SL: Deepak Hooda को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

Deepak Hooda

मैच खत्म होने के बाद दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को उनके प्रदर्शन के प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 178 की शानदार स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों पर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने (Deepak Hooda) प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा,

"मैं हर नंबर के लिए अभ्यास करने की कोशिश करता हूं और हर क्रम पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। हमें पता था कि अगर हमें गति मिली तो हम 160 तक पहुंच जाएंगे। मैं हर तरह से योगदान देना चाहता हूं। मैंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट खेला। इसलिए मैं जानता हूं कि स्पिनरों को कैसे निशाना बनाना है।"

दीपक ने अपने बयान में साफ तौर पर घरेलू क्रिकेट को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया है। खासकर स्पिन के खिलाफ उनके प्रदर्शन का श्रेय सीधे तौर पर इसी पहलू को जाता है। वहीं इसको भारतीय दिग्गजों पर तंज के रूप में भी देखा जा सकता है। जो हाल के दिनों में स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।

Deepak Hooda की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत भारत ने जीता मैच

IND vs SL: Deepak Hooda

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 37 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल 7 रन की पारी खेलकर आउट हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए वाले दीपक हुड्डा रहे, जिन्होंने 41 रन की नाबाद पारी खेली। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने क्रमशः 29 और 31* रन जोड़े। इन चारों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। लिहाजा भारतीय टीम ने 163 रन का लक्ष्य खड़ा किया। दिए गए टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम की बेहद ही खराब रही।

68 रनों पर आधी श्रीलंकाई टीम पवेलियन लौटे गई। हालांकि वनिंदू हसरंगा और कप्तान दसून शनाका की 40 रन की साझेदारी ने टीम की मैच में वापसी कराई। लेकिन शिवम मावी और उमरान ने इन दोनों को आउट कर वापिस मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। अंत में अक्षर पटेल की गेंदबाजी और दीपक हुड्डा के फील्डिंग ने आखिरी ओवर में 13 रन बचा लिए और दो रन से जीत भारत के नाम कर दी।

Tagged:

indian cricket team team india IND vs SL deepak hooda
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर