भारतीय टीम को मिला 'मैच विनर' खिलाड़ी, बिना गेंद और बल्ला उठाये बना दिया नामुमकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published - 19 Aug 2022, 07:39 AM

IND vs ZIM deepak hooda equals world record for most consecutive matches won since mens internationa...

Deepak Hooda: भारतीय टीम इस समय ज़िम्बाब्वे दौरे पर गयी हुई है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का बीती रात पहला एकदिवसीय मैच खेला गया जिसमें भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की. केएल राहुल की कप्तानी में पहले गेंदबाज़ी का फैसला करने उतरी टीम इंडिया ने मेजबान को 189 रनों पर ही समेट दिया थी. जिसके जवाब में उतरी शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए भारत को बड़ी जीत दिलाई. भारत की इस जीत में एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जिसने बिना कोई रन बनाए और बिना विकेट चटकाए ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

हुड्डा ने छोड़ा रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे

Deepak Hooda
Deepak Hooda

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में प्लेइंग 11 में जगह मिली थी. लेकिन न तो उन्हें गेंदबाज़ी का मौका दिया गया और न ही उन्हें बल्लेबाजी करने की जरूरत पड़ी. क्योंकि शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी की जोड़ी ने ही मैच को खत्म कर दिया. ऐसे में हुड्डा का बल्ले और गेंद से कोई योगदान नहीं रहा. लेकिन, उनका लक भारत जीत के लिए खास साबित हो रहा है.

दीपक हुड्डा ने साल 2022 में ही टीम के लिए डेब्यू किया था. पदार्पण के बाद से ही दीपक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इंडिया के लिए अभी तक 6 वनडे और 9 टी20 समेट 15 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि इन सभी मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. यानि हुड्डा अभी तक जितने मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं उनमें से टीम इंडिया ने एक मैच नहीं गंवाए हैं.

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Deepak Hooda
Deepak Hooda

डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. डेब्यू के बाद हुड्डा लगातार 15 मैच जीते हैं. उनसे पहले ये कारनामा रोमानिया के सेत्विक नादिगोतला ने किया है जिनके डेब्यू के बाद टीम को 15 मैचों में जीत मिली थी. अब हुड्डा ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ऐसे में दीपक हुड्डा के पास मौका है की वो इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकें. शनिवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ प्लेइंग 11 में अगर मौका मिलता है और टीम जीत दर्ज करती है तो वो डेब्यू के बाद 16 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे.

इंटरनेशनल डेब्यू के बाद लगातार सबसे ज्यादा जीत (पुरुष)

15 - सेत्विक नादिगोतला (रोमानिया)

15 - दीपक हुड्डा (भारत)*

13 - डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)

13 - शांतनु वशिष्ठ (रोमानिया)

12 - कॉलिस किंग (वेस्टइंडीज)

Deepak Hooda का करियर

अगर हुड्डा (Deepak Hooda) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 वनडे और 9 टी20 खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 4 पारियों में 38.33 की औसत से 115 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वो 2 विकेट भी ले चुके हैं.

टी20 क्रिकेट की 7 पारियों में उन्होंने 54.8 की शानदार औसत से 274 रन बनाये हैं जिसमें उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. आईपीएल में भी वो तेज़ बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. हालिया सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 136.66 के स्ट्राइक रेट 451 रन बनाए थे और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में बल्ले से अहम योगदान निभाया था.

Tagged:

deepak hooda IND vs ZIM