आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का चर्चा इस समय चारों ओर किया जा रहा है। भारत ने इस सीरीज को 2-0 से अपने कब्जे में किया है और दोनों ही मैचों में दीपक हुड्डा भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, साथ ही दूसरे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का दावा भी पेश कर दिया है।
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने जीवन ने पिछले 2 साल में कई उतार चढ़ाव देखें हैं लेकिन इसके बवाजूद उनका क्रिकेट के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि क्रिकेट के अलावा भी हुड्डा की मोहबबद का हकदार कोई और है।
बर्फीले पहाड़ है Deepak Hooda की मोहब्बत
दरअसल, भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को घूमना फिरना बेहद पसंद है और इसके लिए वे दुनिया के शोरगुल से अलग पहाड़ों में जाना पसंद करते हैं। खासकर बर्फीले पहाड़ दीपक हुड्डा को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस बात का अंदाजा उनके सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से लगाया जा सकता है।
जहां उन्होंने बर्फीली वादियों में तमाम तस्वीरें साझा की हुई है। हुड्डा कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग के लिए रोहतांग दर्रे पर गए थे। साथ ही वे एकांत में अपनी साथी किताबों को भी ले जाना नहीं भूलते हैं। उनके द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों में किताबें उनके साथ ही है।
Deepak Hooda ने टीम इंडिया में जगह पक्की करने का दावा पेश किया
आयरलैंड और भारत के बीच खेली गई टी20 सीरीज दीपक हुड्डा के इंटरनेशनल करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे इस खिलाड़ी को इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। दीपक हुड्डा ने 2 मैचों में 151 के अविश्वसनीय औसत के साथ और 175 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट पर 151 रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी अपने साथ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी लेकर आता है जो कि उन्हें टी20 फॉर्मेट के लिए बेहतरीन खिलाड़ी बना देता है।
T20I में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने Deepak Hooda
इसके साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि प्रोफेशनल लाइफ में उतार चढ़ाव से गुजरने वाले दीपक हुड्डा ने एक योद्धा की तरह सभी मुश्किलों से पार पाई है। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 104 रनों की शानदार पारी खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। क्योंकि वे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ओर से शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा मौजूदा समय में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भारतीय टीम का हिस्सा होते हुए शतक जमाया है।