भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। 50 ओवर के इस घरेलू टूर्नामेंट में दीपक हुड्डा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और राजस्थान को फाइनल में पहुंचा दिया। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की इस मैच विनिंग पारी को देखने के बाद दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की याद आ गई।
Deepak Hooda के अंदर आई ग्लेन मैक्सवेल की आत्मा
दरअसल, 14 दिसंबर को कर्नाटक और राजस्थान के बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कर्नाटक की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 283 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही।
सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर और राम चौहान बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। महिपाल लोमरोर भी 14 रन ही बना सके। इन तीनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद मोर्चा दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने संभाला। उन्होंने 140.62 के स्ट्राइक रेट से 128 गेंदों में 19 चौके और पांच छक्के जड़ 180 रन की पारी खेली, जिसके बूते राजस्थान टीम 6 विकेट से जीत हासिल दर्ज कर सकी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
इस बल्लेबाज का मिला Deepak Hooda को साथ
गौरतलब है कि राजस्थान की जीत में दीपक हुडा (Deepak Hooda) ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें करण लांबा का भी साथ मिला। दीपक हुड्डा और करण लांबा के बीच चौथे विकेट के लिए 255 रन की बड़ी साझेदारी हुई। पांचवें नंबर पर तूफ़ानी बल्लेबाजी कर करण ने भी खूब रन बटोरें। उन्होंने 112 गेंदों में सात चौकों की मदद से 73 रन की नाबाद पारी खेली। करण लांबा और दीपक हुड्डा के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल सका। राजस्थान के तीन खिलाड़ी अपना खाता खोलने में नाकाम रहें।
ग्लेन मैक्सवेल ने भी जिताया था ऑस्ट्रेलिया को मैच
7 नवंबर को भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला खेला गया था, जिसमें अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 292 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। 91 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी सात विकेट गंवा दी।
ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए और अंत तक मैदान पर डटे रहें। इस दौरान उन्होंने 128 गेंदों में 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 201 रन की यादगार पारी खेली। इसलिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की 180 रन की पारी को देखने के बाद फैंस को ग्लेन मैक्सवेल की याद आ गई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां