'मुझे समझ नहीं आ रहा है वो करना क्या चाहता है', हुड्डा को ड्रॉप करने पर भड़के पूर्व कप्तान, उठाए सवाल

Published - 31 Jul 2022, 06:05 AM

दूसरे मैच के अनसंग हीरो रहे अक्षर पटेल, VIDEO में देखें कैसे अपनी सूझबूझ से बचाई अंपायर की जान

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20I मैच में धाकड़ बल्लेबाज Deepak Hooda को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। उनकी जगह टीम के कोच ने श्रेयस अय्यर को मौका दिया। भारत के पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत टी20I मैच के लिए टीम के चयन से नाखुश थे । जिस वजह से उन्होंने राहुल द्रविड़ पर तीखा कमेंट किया। पूर्व कप्तान का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर के साथ हुड्डा को भी शामिल करना चाहिए था।

Deepak Hooda को 1st T20 में ड्रॉप किए जाने से खफा हुए पूर्व कप्तान

Krishnamachari Srikkanth

तरौबा, त्रिनिदाद में पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टी 20 आई के दौरान, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को मैदान पर उतारा था, लेकिन बल्लेबाज के लिए एक भी रन नहीं जोड़ पाए और ज़ीरो पर ही आउट हो गए। वहीं, दीपक को टीम से बाहर देख श्रीकांत ने ब्रॉडकास्टर फैन कोड से बात करते हुए कहा,

"हुड्डा कहां है? वह टी20 के साथ वनडे में भी शानदार प्लेयर है। वह ऐसा प्लेयर है, जिसे वहां (टीम में) होना चाहिए। टी20 क्रिकेट में आपको यह समझने की जरूरत है कि इसमें आपको ऑलराउंडर्स चाहिए होते हैं। बैटिंग या बॉलिंग, ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स हों, वही आपके लिए ठीक है।"

Deepak Hooda के लिए प्रज्ञान ओझा ने भी दिया बयान

Pragyan ojha

पूर्व सिलेक्टर की टिप्पणी पर, भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने जवाब दिया और राहुल द्रविड़ के टीम चयन का बचाव किया। प्रज्ञान ने भी ब्रॉडकास्टर फैन कोड पर कहा कि राहुल भाई का मानना है कि यदि कोई प्लेयर पहले आपके लिए परफॉर्म करता है, तो उसका सपोर्ट करें। उसके बाद दूसरे ऑप्शन पर जाएं। ये सुनते ही श्रीकांत ने ओझा को टोकते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ की सोच हमको नहीं चाहिए। आपकी सोच चाहिए अभी चाहिए। अभी दो।

T20 में शतक जड़ चुके हैं Deepak Hooda

deepak hooda

पहले T20I में, उन्हें एक डक पर वापस पवेलियन भेज दिया गया था, जब अकील होसेन ने ओबेद मैककॉय की डिलीवरी पर शानदार कैच लपका था। जानकारी के लिए बता दें कि दीपक हुड्डा उन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में शतक जड़ा है। उन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में ये कारनामा किया था। इस साल दीपक ने चार टी20 पारियों में 68.33 की औसत से 205 रन बनाए।

Tagged:

indian cricket team team india shreyas iyer deepak hooda
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर