निदहास ट्राफी: महेंद्र सिंह धोनी की जगह श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में डेब्यू करना चाहता है यह युवा भारतीय खिलाड़ी

Published - 03 Mar 2018, 12:21 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर सीमित ओवर की क्रिकेट में जबरदस्त सफलता पाने के बाद अब श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणिय सीरीज के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम को श्रीलंका में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ त्रिकोणिय सीरीज में हिस्सा लेना है जिसका आगाज 6 मार्च से होने वाली है।

बडौदा के दीपक हुडा को भारतीय टीम में मिला है मौका

भारतीय टीम ने इस त्रिकोणिय सीरीज के लिए अपने कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है। भारतीय टीम में विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को आराम दिया है, तो वहीं इनके स्थान पर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। नए खिलाड़ियों में घरेलु क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बडौदा के कप्तान दीपक हुडा को मौका दिया है।

दीपक हुडा के लिए त्रिकोणिय सीरीज है बहुत खास

दीपक हुडा ने इस घरेलु सीजन में अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दीपक हुडा के लिए श्रीलंका में होने वाली इस त्रिकोणिय सीरीज में मिला मौका बहुत मायने रखता है। दीपक हुडा अपने घरेलु प्रदर्शन को इस टूर्नामेंट में मौका मिलने पर साबित करने से नहीं चुकेंगे।

दीपक हुडा इस सीरीज में उतरने को हैं तैयार

दीपक हुडा ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने को लेकर खुशी जतायी। दीपक हुडा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि

"ये सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे पहली सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। मुझे उम्मीद है इस बार मुझे टीम में मौका मिलेगा और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं अपने 110 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश करूंगा।"

deepak hooda

महेन्द्र सिंह धोनी से दीपक हुडा ने की है बल्लेबाजी की चर्चा

इसके साथ ही दीपक हुडा ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होने को लेकर आगे कहा कि

"हां ये( भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने पर) जाहिर तौर पर मदद करता है। यहां पर टीम में कई बड़े खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है। उनसे बात करके आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। मैंने एमएस धोनी से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने को लेकर चर्चा की। इसको लेकर मेरी सोच क्या होनी चाहिए और उन्होंने मुझे जो कहा उसको मैं लागू भी कर रहा हूं।"

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।

Tagged:

indian team