IPL 2021: दीपक हुड्डा ने 20 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक, क्रुणाल पांड्या का 5 साल पुराना तोड़ा रिकॉर्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Deepak Hooda-krunal

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत बेहद रोमांचक साबित हो रही है. इस सीजन का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किग्स (RR vs PK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. पहले टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए कप्तान केएल राहुल को बल्लेबाजी का मौका दिया था. पारी की शुरूआत करते हुए पंजाब ने दीपक हुड्डा (Deepak hooda) और केएल राहुल की बदौलत 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था.

हुड्डा ने केएल राहुल के साथ मिलकर लगाई रनों की झड़ी

Deepak Hooda

दरअसल पंजाब को 2 बड़े झटके जल्द ही लग चुके थे. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अनकैप्ड खिलाड़ी हुड्डा ने कप्तान के साथ मिलकर बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि, मैदान में चारों तरफ फिल्डर सिर्फ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. अच्छे से अच्छे गेंदबाजों को भी हुड्डा बख्शने के मूड में नहीं थे और जमकर रनों की झड़ी लगा रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है.

जिस तरह से पंजाब का ये खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा था. उस नजारे को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि, जैसे वो गेंदों के साथ खिलवाड़ कर रहे हों. हर गेंदबाज के खिलाफ दीपक हुड्डा (Deepak hooda) के बल्ले से चौकों-छक्कों की बरसात हो रही थी. उनकी बल्लेबाजी देख जहां विरोधी टीम के पसीने छूट गए थे. तो वहीं फैंस और दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी पारी को देखकर अचंभा जता रहे थे.

क्रुणाल पांड्या के 5 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ हुड्डा ने किया नया कारनामा

publive-image

राजस्थान के खिलाफ सोमवार को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा (Deepak hooda) ने 228.57 की शानदार स्ट्राइक रेट से महज 20 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया था. इस कारनामे के साथ ही उन्होंने क्रुणाल पांड्या (Krunal pandya) के 5 साल के पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इस मैच में हुड्डा ने 28 गेंदे खेली और कुल 64 रन बनाए थे. 64 रन की पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले. 20 गेंद में अर्धशतक जड़कर हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जो साल 2016 में पांड्या के बल्ले से बना था.

दरअसल 15 मई 2016 को मुंबई की तरफ से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल पांड्या ने महज 22 गेंद पर शानदार अर्धशतक जड़ा था और उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हुड्डा ने ये उपलब्धि 20 गेंद में अपने नाम कर ली है. क्रुणाल पांड्या ने डेयरडेविल्स के खिलाफ इस मुकाबले में 37 गेंद में कुल 86 रन की बड़ी पारी खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले थे.

सबसे तेज अर्धशतक जड़ने की लिस्ट में इशान किशन अभी भी शीर्ष पर बरकरार

publive-image

इससे पहले भी अनकैप्ड खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak hooda) सबसे तेज अर्धशतक जड़ने की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. साल 2015 में 12 अप्रैल को राजस्थान की तरफ से डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए हुड्डा ने महज 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए क्रुणाल की बराबरी की थी.

आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रुणाल और हुड्डा से पहले अभी भी जो खिलाड़ी शीर्ष पर बना हुआ है. वो मुंबई के बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) हैं. 9 मई साल 2018 में केकेआर टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन ने सिर्फ 17 गेंद पर अर्धशतक जड़कर नया इतिहास रच दिया था. इस मैच में उनके बल्ले से 21 गेंद में 62 रन निकले थे.

इशान किशन आईपीएल 2021 क्रुणाल पांड्या दीपक हुड्डा इंडियन प्रीमियर लीग 2021 पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स