"बस अब T20 WC ले जाओ इसे", Deepak Hooda की विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस हुए दीवाने

author-image
Mohit Kumar
New Update
भारतीय टीम को मिला 'मैच विनर' खिलाड़ी, बिना गेंद और बल्ला उठाये बना दिया नामुमकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड

ENG vs IND: दायें हाथ के युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अब उन्होंने इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टी20 मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में 33 रन बनाए हैं।

रोज बाउल स्टेडियम में जारी इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने आतिशी रूप में खेलते हुए खबर लिखने तक 11 ओवर में ही 120 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इसमें सबसे अहम योगदान दीपक हुड्डा का भी रहा है।

Deepak Hooda ने 17 गेंदों में बनाए 33 रन

Image

इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टी20 मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने सभी को अपनी बल्लेबाजी शैली का दीवाना बना दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा विस्फोटक अंदाज में शुरुआत देने के बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा ने रनों की गति को कम होने ही नहीं दिया।

पिछली टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए 17 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 गगन चुम्बी छक्के भी निकले, दीपक हुड्डा की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी उनकी जमकर तरीफ कर रहे हैं।

Deepak Hooda की सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ

https://twitter.com/kapildevtmkr/status/1545097836785721346?s=20&t=DRhvPBX7Nal63_jI0HR9wg

https://twitter.com/Rahulc7official/status/1545101356754964480?s=20&t=DRhvPBX7Nal63_jI0HR9wg

https://twitter.com/Muja_kyu_Nikala/status/1545101866958217217?s=20&t=DRhvPBX7Nal63_jI0HR9wg

deepak hooda ENG vs IND ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 2022 ENG vs IND T20 SerieS ENG vs IND 1st T20