23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी, सामने आई सबसे बड़ी वजह

Published - 19 Oct 2022, 11:12 AM

T20 वर्ल्डकप के दौरान रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट, जल्द जुड़ सकते हैं टीम के साथ

Deepak Hooda: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगी. जिसका आयोजन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा. टीम इंडिया इस बड़े मुकाबले से पहले कड़ी मेहनत कर रही है.

इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्वकप के वॉर्म अप मैच में भारत ने कंगारुओं को 6 रनों से मात दी थी. तकरीबन उसी मैच में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महा मुकाबले की प्लेइंग 11 भी चुन ली गई थी. ऐसे में टीम का यह धाकड़ खिलाड़ी शायद पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में नज़र नहीं आएगा. इनके नाम T20I फॉर्मेट में एक शतक भी है.

पाकिस्तान के खिलाफ Deepak Hooda का खेलना है मुश्किल

Deepak Hooda

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच में खेलना लगभग नामुमकिन है. क्योंकि जिस तरह से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 दिख रही है, उसमें हुड्डा को जगह मिलना काफी ज़्यादा मुश्किल है.

ग़ौरतलब है कि दीपक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में भी खेलते हुए नहीं देखा गया था. वहीं अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हुड्डा पाकिस्तान के खिलाफ भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे.

इसकी मुख्य वजह है कि भारत के पास दीपक की जगह खेलने वाले दो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मौजूद हैं जोकि ताबड़तोड़ फॉर्म में भी चल रहे हैं. ऐसे में टीम दोनों खिलाड़ियों को पाक के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा ज़रूर बनाना चाहेगी. जिसके चलते दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का पत्ता विश्वकप के पहले मैच से साफ हो सकता है.

भारतीय टीम के लिए कुछ ऐसा रहा है हुड्डा का प्रदर्शन

Deepak Hooda

27 वर्षीय दीपक हुड्डा (Deepak Hooda कुछ समय पहले कमर की चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज़ से बाहर हो गए थे. लेकिन उन्होंने समय के साथ रिकवरी कर ली और एक बार फिर स्क्वॉड का हिस्सा बन गए.

दीपक ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहली बार नीली जर्सी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इस साल (2022) के शुरुआत में पहनी थी. जिसके बाद वह अच्छा प्रदर्शन करते रहे और टीम में अपनी जगह बनाने में कामियाब हो गए.

हुड्डा ने T20 में आयरलैंड के खिलाफ एक शानदार शतक भी ठोका था. जिसके चलते उन्होंने सबको काफी ज़्यादा प्रभावित भी किया था. बता दें कि दीपक ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 T20 और 8 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने T20 में 41.86 के अच्छे औसत से 293 रन जबकि वनडे में 28.2 के औसत से 141 रन बनाए हैं. वहीं एकदिवसीय फॉर्मेट में दीपक ने 3 और T20 में 1 विकेट अपने नाम भी की है.

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK deepak hooda ind vs pak 2022 ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022