रवींद्र जडेजा से भी ज्यादा खतरनाक फॉर्म में आए दीपक हूड्डा, गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, महज इतनी गेंदों में ठोक डाले 60 रन
Published - 21 Oct 2023, 07:30 AM

Table of Contents
Deepak Hooda-Ravindra Jadeja: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा इस समय टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इस दौरान उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. उन्होंने अब तक अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी तक उन्होंने बल्ले से कोई धमाल नहीं मचाया है. गेंद से जड़ेजा के शानदार प्रदर्शन के बीच दीपक हुडा का भी शानदार प्रदर्शन सामने आया है. लेकिन उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से तूफान मचाया है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Deepak Hooda ने बल्ले से मचाई तबाही
मालूम हो कि इस समय देश में सईद मुश्ताक ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट चल रहा है. इस टूर्नामेंट में 19 अक्टूबर को राजस्थान और विदर्भ के बीच रोमांचक मैच खेला गया. इस दौरान राजस्थान के कप्तान दीपक हुडा (Deepak Hooda)ने बेहद शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उन्होंने इस मैच में 42 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चोक और 1 छक्का लगाया. इस आंकड़े को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)की तुलना में दीपक बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि, इतनी शानदार पारी के बाद वह अपनी टीम राजस्थान को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
आत्मविश्वास देगी यह पारी
दरअसल, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. जवाब में विदर्भ ने 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच भले ही विदर्भ ने जीत लिया लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दीपक हुडा (Deepak Hooda की हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी ये पारी बेहद अहम समय पर आई थी. यह पारी उनके आत्मविश्वास और टीम इंडिया में वापसी में मदद कर सकती है.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं दीपक हुड्डा
गौरतलब है कि दीपक हुडा (Deepak Hooda) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. 28 साल के इस खिलाड़ी को बीते साल टीम इंडिया में डेब्यू मिला था. लेकिन धीरे-धीरे फॉर्म में गिरावट ने उन्हें टीम से अलग कर दिया. वही अगर आईपीएल 2023 में भी हुडा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 12 मैचों में 7.64 की खराब औसत से केवल 84 रन बनाए. आईपीएल 2023 में हुडा का सर्वोच्च स्कोर 17 रन रहा है. इन सभी खराब पारियों के बाद अब 28 साल के खिलाड़ियों का बल्ला चला है.
ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान की कुटाई कर रचा इतिहास, विराट-रोहित सपने में भी नहीं तोड़ सकते ये रिकॉर्ड
Tagged:
ravindra jadeja deepak hooda