"ये बिक गई है BCCI", Deepak Hooda के प्लेइंग-XI से बाहर आने पर भड़के फैंस, BCCI पर उतार रहे हैं गुस्सा

Published - 09 Jul 2022, 01:36 PM

Virat Kohli की जगह अब T20 टीम में नंबर-3 पर खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, चमक जाएगी किस्मत

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग-XI से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दोनों ही टीमें आज यानि 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भिड़ने वाली है, मुकाबले की शुरुआत से पहले मेजबान टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

लेकिन टॉस के समय सभी की नजरें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर थी। जिन्होंने टॉस पर भारत की प्लेइंग एलेवन का ऐलान करते हुए बताया कि दीपक हुड्डा को इस मैच के लिए बेंच पर बिठा दिया गया है।

दूसरे T20I में 4 बदलावों के साथ उतरी है टीम इंडिया

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रनों की करारी शिकस्त दी थी। इस लिहाज से टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। पहले मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने लगभग 200 के स्ट्राइकरेट के साथ 33 रन बनाए थे, इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में दीपक ने शतक जड़ा था और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी हासिल किया था।

लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से बाहर कर दिया गया है। क्योंकि टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को प्लेइंग एलेवन से बाहर देखकर सोशल मीडिया पर फैंस आग बबूला हो गए हैं।

Deepak Hooda को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर भड़के फैंस

https://twitter.com/safar13_/status/1545761421715132417?s=20&t=3o6wWELPbrcMuxYWRXtMTw

https://twitter.com/adwait_gondkar/status/1545757491409014786?s=20&t=3o6wWELPbrcMuxYWRXtMTw

Tagged:

team india bcci deepak hooda ENG vs IND ENG vs IND T20 ENG vs IND T20 Series 2022 ENG vs IND T20 SerieS ENG vs IND 2nd T20