IRE vs IND: Deepak Hooda ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया अपना शतक, वायरल हो गया VIDEO

Published - 29 Jun 2022, 06:27 AM

deepak hooda

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बैट्समैन Deepak Hooda ने शानदार शतक बनाया जिसके दम पर भारत ने मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 20 ओवरों में सात विकेट पर 227 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया। दीपक ने महज 57 गेंदों में 104 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान दीपक ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ने के बाद हुड्डा ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Deepak Hooda ने शतक जड़ने के बाद इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

deepak hooda

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टी सीरीज के दूसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में बेहद बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अपने बल्ले से आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उनसे खूब रन लूटे। इसी तरह उन्होंने 57 गेंदों पर नौ चौके और 6 गंगनचुंबी छक्कों की मदद से 104 रन अपनी झोली में डाले। पारी के दौरान हुड्डा का स्ट्राइक रेट 180 से भी ज्यादा का रहा।

इस मुकाबले के जरिए हुड्डा ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा। हुड्डा ने शतक लगाने के बाद खास सेलिब्रेशन की। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हुड्डा ने पहले आसमान की तरह देखते हुए भगवान को याद किया और फिर फैंस की तरफ बल्ला उठाकर उन्हे शुक्रियाअदा किया। अंत में वह अपने साथ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से गले मिलते नजर आए।

Deepak Hooda ने की खास क्लब में एंट्री

Deepak Hooda

आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ते ही दीपक हुड्डा ने एक विशेष क्लब में एंट्री कर ली। दीपक हुड्डा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने। हुड्डा से पहले ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी हैं सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रन की पारी खेली थी।

Deepak Hooda की पारी के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज की अपने नाम

Deepak Hooda

अगर मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। संजू सैमसन ने 77 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलवाई। उनके अलावा दीपक हुड्डा ने 104 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रनों में ही ढ़ेर हो गई। दीपक को उनके प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच और प्लायर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Tagged:

Deepak Hooda century Deepak Hooda Latest Deepak Hooda latest news deepak hooda
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.