Team India: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने 15 सदस्यों का ऐलान कर दिया है. जिस खिलाड़ी को कभी भारतीय टीम की जीत का लकी चार्म कहा जाता था, उसे वर्ल्ड कप टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को मौका देना पूरी तरह से बंद कर दिया. कई फैंस इस खिलाड़ी को मौका न मिलने के पीछे का कारण पंड्या ब्रदर को मानते हैं. पंड्या ब्रदर यानी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की वजह से इस भारतीय क्रिकेटर का करियर 28 साल की उम्र में खत्म होता दिख रहा है.
Team India के दीपक हुडा का करियर
चयनकर्ताओं ने दीपक हुडा को टीम इंडिया (Team India) में खेलने के लिए लगातार मौके दिए, लेकिन वह मौके पर खरे नहीं उतरे. खराब प्रदर्शन करके उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. दीपक हुडा को अब किसी भी भारतीय टीम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. इस खिलाड़ी को वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. दीपक हुडा ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच साल 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था. दीपक हुडा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था.
प्रशंसकों का मानना
फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से दीपक हुडा को टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. मौके न मिलने के कारण खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब रहा है. लेकिन कुछ फैंस का मानना है कि पंड्या ब्रदर की वजह से दीपक को यह नहीं मिल पा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के दौरान दीपक की क्रुणाल पंड्या से बहस हो गई थी. अब हार्दिक को भारत के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है तो इस वजह उन्होंने उनको मोके देने बंद कर दिए हैं. हालांकि, असल वजह दीपक हुडा को मौके न मिलना उनकी फॉर्म है.
दीपक हुडा की 10 परियों पर एक नजर डालें
टीम इंडिया (Team India)की पिछली 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में दीपक हुडा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 16, 3, 0, 0, 9, 41, 9, 4, 10 और 2 के स्कोर बनाए हैं. दीपक हुडा ने 26 रन बनाए हैं अपने करियर में अब तक खेले गए 10 वनडे मैचों में , 29, 27, 33, 25, 1 और 12। दीपक हुडा ने आईपीएल 2023 के 12 मैचों में 7.64 की खराब औसत से सिर्फ 84 रन बनाए हैं. दीपक हुडा का आईपीएल 2023 में सर्वोच्च स्कोर 17 रन रहा है, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया है. गेंदबाजी में भी दीपक हुडा का फ्लॉप शो देखने को मिला है. दीपक हुडा ने अब तक अपने करियर के 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6 विकेट और 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के साथ BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया वनडे टीम का ऐलान, 5 गेंदबाजों को मौका, 4 ओपनर भी स्क्वॉड में शामिल